scriptBisalpur Dam Today Update : मानसून सुस्त, त्रिवेणी की धार कम, चौबीस घंटे में आया मात्र दस सेंटीमीटर पानी | Bisalpur Dam: Monsoon sluggish, Triveni's flow reduced, only ten centimetres of water came in twenty four hours | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam Today Update : मानसून सुस्त, त्रिवेणी की धार कम, चौबीस घंटे में आया मात्र दस सेंटीमीटर पानी

Bisalpur Dam : सितम्बर में उम्मीद है अच्छी बारिश की। बारिश नहीं आई तो बांध का लबालब होना मुश्किल है। बारिश आई तो हर हाल में भर जाएगा बांध।

जयपुरAug 29, 2024 / 10:26 am

rajesh dixit

जयपुर। मानसून थोड़ा सुस्त पडऩे का असर अब बीसलपुर में पानी की आवक में देखा जा रहा है। मानसून की सुस्ती के चलते अब त्रिवेणी की धार भी धीरे-धीरे कम पड़ती जा रही है। इधर बांध में पानी पिछले दिनों की अपेक्षा कम रफ्तार से आ रहा है।
दो दिन पहले तक त्रिवेणी जहां चार मीटर की रफ्तार के साथ बह रही रही थी, वहीं गुरुवार सुबह आठ बजे तक 3 मीटर से बह रही है। बांध में चौबीस घंटे में मात्र दस सेंटीमीटर ही पानी आया है।
यह भी पढें: बीसलपुर बांध: आखिर टूट गया रेकॉर्ड, एक दिन में आया सर्वाधिक पानी, अब गेट खोलने की तैयारी


बुधवार सुबह छह बजे तक बांध का जलस्तर 314. 29 आरएल मीटर था, वहीं गुरुवार सुबह छह बजे तक यह जलस्तर 314. 39 आरएल मीटर तक पहुंच पाया है। यानी पूरे चौबीस घंटे में दस सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। गुरुवार सुबह ( 29 August ) 10 बजे भी जलस्तर 314. 39 आरएल मीटर ही बना हुआ था। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
फिलहाल मानसून की सुस्ती के चलते अभी दो-तीन दिन और बीसलपुर बांध में पानी की आवक की रफ्तार घटती जाएगी। हालांकि सितम्बर के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश का अनुमान है। अच्छी बारिश आई तो सितम्बर के पहले सप्ताह में बीसलपुर बांध लबालब हो जाएगा। बांध में अब क्षमता का 80 प्रतिशत पानी आ चुका है।
यूं समझे आज दिन भर में त्रिवेणी की धार और बांध में आया पानी

दिनांक और समयगेज स्तर (मीटर)पानी का स्तर (मीटर)
28 अगस्त सुबह 6 बजे3.30314.29
28 अगस्त सुबह 10 बजे3.20314.30
28 अगस्त दोपहर 12 बजे3.20314.30
28 अगस्त दोपहर 12 बजे3.20314.31
28 अगस्त दोपहर 4 बजे3.10314.33
28 अगस्त शाम 6 बजे3.10314.34
28 अगस्त शाम 8 बजे3.10314.35
29 अगस्त सुबह 6 बजे3.00314.39
बीसलपुर बांध से जुड़ी ये भी पढ़ें 5 प्रमुख खबरें

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam Today Update : मानसून सुस्त, त्रिवेणी की धार कम, चौबीस घंटे में आया मात्र दस सेंटीमीटर पानी

ट्रेंडिंग वीडियो