15 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज –312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.21 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर
आस-पास के क्षेत्र में बारिश नहीं होने से बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी का बहाव अब लगातार कम होता जा रहा है। त्रिवेणी नदी जहां पिछले कुछ दिनों से तीन मीटर से बहाव क्षेत्र से बह रही थी, वहीं शनिवार को पूरे दिन यही नदी 2.90 मीटर बहाव से बही है। रविवार सुबह नदी का बहाव और घटकर 2.80 मीटर ही रह गया है। ऐसे में बांध के भरने के चांस अब फिफ्टी-फिफ्टी रह गए हैं।
मानसून भले ही कमजोर पड़ गया हो, पानी की आवक कम हो रही हो। लेकिन सिंचाई विभाग ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। बांध के 18 गेट हैं। बांध के गेट खोलने से सायरन बजाने व आस-पास के इलाकों में भी सूचना दी जाएगी।