यह भी पढें : भरतपुर में कहीं अनार तो कहीं बम की खेती, देखें तस्वीरें कटौती के तहत जिला मुख्यालय और नगरपालिका कस्बे मेंं 2 घंटे प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक कटौती की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल फेस, थ्री फेस घरेलू आपूर्ति में 3 घंटे की कटौती प्रात: 11 से अपरान्ह 2 बजे तक कृषि ब्लॉक आपूति को छोड़कर की जाएगी।
यह भी पढें : करवाचौथ : सज गया बाजार, त्योहार का इंतजार कृषि विद्युत आपूर्ति 5 घंटे के 3 ब्लॉक में प्रात: 4 बजे से 9 बजे तक, प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक एवं अपरान्ह 2 से सांय 7 बजे तक की जाएगी। वर्तमान में चल रहे रात्री ब्लॉक 11 से प्रात: 4 बजे तक की आपूर्ति प्रात: 9 से अपरान्ह 2 बजे तक के ब्लॉक के साथ की जाएगी। साप्ताहिक रुप से कृषि ब्लॉक आवर्स की व्यवस्था में रोटेशन से परिवर्तन किया जाएगा।
यह भी पढें : युवा के लिए खुशखबरी : जल्द शुरू होगी कांस्टेबल भर्ती, दिशा निर्देश हुए जारी जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने बताया कि डेडीकेटेड, एक्सप्रेस इण्डस्ट्रियल फीडर, डेडीकेटेड पीएचइडी और इमरजेंसी सर्विसेज के फीडर्स लोड शेडिंग से मुक्त रहेगें। इन फीडरों को लोड शेडिंग से अलग रखा गया है।
यह भी पढें : मिट्टी के दीयों के लौटे दिन, चायनीज झालर से उकताए लोग लोड शेडिंग की निर्धारित व्यवस्था को लागू करने की जिम्मेदारी अधिशाषी अभियंताओं को दी गई है और संभागीय मुख्य अभियंता अपने क्षेत्रों में लोड शेडिंग के सही तरह से कियान्वयन के लिए जिम्मेदार होगें। कोयले की उपलब्धता में सुधार होने पर लोड शेडिंग में राहत दी जा सकेगी।