‘बड़ा दिल दिखाते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दें अशोक गहलोत’
बता चुका, मुझे विड्रॉ करने में परेशानी नहीं
सीएम बोले कि मेरे बारे में यह कहा गया कि आप मुख्यमंत्री रहने के लिए यह सब कर रहे हो, लेकिन मैंने अगस्त में ही सोनिया और माकन को अपनी फीलिंग बता दी थी कि राजस्थान में सरकार आना जरूरी है। मैं तीन बार मुख्यमंत्री रह चुका हूं। मेरे लिए मुख्यमंत्री बने रहना जरूरी नहीं है। मैं तो हूं ही, काम कर रहा हूं। अगर हाईकमान को लगे कि मुझे हटा कर सोशल इंजीनियरिंग करनी है तो मुझे मुख्यमंत्री पद से विड्रॉ करने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं सरकार बनाने में जान लगा दूंगा। एक सवाल पर सीएम बोले कि पायलट सीएम बनें ये तो हो ही नहीं सकता। ये काल्पनिक सवाल है।
इन पर भी दिए जवाब
– सोनिया से मिल कर नामांकन नहीं करने के फैसले पर बोले – यह हमारे बीच का मामला है।
नौकरशाही का पारा चढ़ा: मंत्री रमेश मीणा की बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी
– धारीवाल पर कार्रवाई नहीं होने पर: मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता। नोटिस देना तो अनुशासन समिति की ड्यूटी है। गलती किसकी है वह तय करेगी।
– अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़े जाने खुद के सीएम रहने पर : अभी तो मैं ही हूं। राजस्थान में शानदार माहौल है। हम शानदार स्कीम लेकर आए हैं। लोग कह रहे हैं कि कोई सरकार विरोधी लहर नहीं है।
– हाईकमान के पायलट को सीएम बनाने के इशारे पर : मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं है। मैं जानता हूं हाईकमान राजस्थान के साथ न्याय करेगा। हमें सरकार लानी है। राजस्थान में सरकार आएगी तो अन्य राज्यों में भी कांग्रेस आएगी।