scriptसीएम अशोक गहलोत बोले- मेरे लिए CM बने रहना जरूरी नहीं | Big Statement Of CM Gehlot, It Is not Necessary For Me To Remain CM | Patrika News
जयपुर

सीएम अशोक गहलोत बोले- मेरे लिए CM बने रहना जरूरी नहीं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब 2009 के आम चुनाव में हम राजस्थान में 20 सीटें लेकर आए। मुझे दिल्ली बुलाया गया। मैंने राय दी कि पायलट को मंत्री बनाया जाना चाहिए।

जयपुरNov 25, 2022 / 10:41 am

Santosh Trivedi

gehlot vs pilot

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब 2009 के आम चुनाव में हम राजस्थान में 20 सीटें लेकर आए। मुझे दिल्ली बुलाया गया। मैंने राय दी कि पायलट को मंत्री बनाया जाना चाहिए। खुद सचिन को भी इसका पता है, क्योंकि उसके पहले हमारे 70 गुर्जर फायरिंग में मारे गए थे। नमो नारायण मीणा पहले से मंत्री थे। मैंने कहा गुर्जर को बनाएंगे तो कम से कम गुर्जर और मीणाओं के बीच झगड़ा खत्म होगा। मुझे गवर्नेंस में भी आसानी रहेगी। पायलट का मेरे पास फोन आया कि आप मेरी सिफारिश करो। मैंने कहा कि सचिन… मैंने बात कर ली है और मुझे उम्मीद है कि सब ठीक होगा।

यह भी पढ़ें

‘बड़ा दिल दिखाते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दें अशोक गहलोत’

बता चुका, मुझे विड्रॉ करने में परेशानी नहीं
सीएम बोले कि मेरे बारे में यह कहा गया कि आप मुख्यमंत्री रहने के लिए यह सब कर रहे हो, लेकिन मैंने अगस्त में ही सोनिया और माकन को अपनी फीलिंग बता दी थी कि राजस्थान में सरकार आना जरूरी है। मैं तीन बार मुख्यमंत्री रह चुका हूं। मेरे लिए मुख्यमंत्री बने रहना जरूरी नहीं है। मैं तो हूं ही, काम कर रहा हूं। अगर हाईकमान को लगे कि मुझे हटा कर सोशल इंजीनियरिंग करनी है तो मुझे मुख्यमंत्री पद से विड्रॉ करने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं सरकार बनाने में जान लगा दूंगा। एक सवाल पर सीएम बोले कि पायलट सीएम बनें ये तो हो ही नहीं सकता। ये काल्पनिक सवाल है।

इन पर भी दिए जवाब
– सोनिया से मिल कर नामांकन नहीं करने के फैसले पर बोले – यह हमारे बीच का मामला है।

यह भी पढ़ें

नौकरशाही का पारा चढ़ा: मंत्री रमेश मीणा की बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी


– धारीवाल पर कार्रवाई नहीं होने पर: मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता। नोटिस देना तो अनुशासन समिति की ड्यूटी है। गलती किसकी है वह तय करेगी।


– अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़े जाने खुद के सीएम रहने पर : अभी तो मैं ही हूं। राजस्थान में शानदार माहौल है। हम शानदार स्कीम लेकर आए हैं। लोग कह रहे हैं कि कोई सरकार विरोधी लहर नहीं है।


– हाईकमान के पायलट को सीएम बनाने के इशारे पर : मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं है। मैं जानता हूं हाईकमान राजस्थान के साथ न्याय करेगा। हमें सरकार लानी है। राजस्थान में सरकार आएगी तो अन्य राज्यों में भी कांग्रेस आएगी।

https://youtu.be/TTUnc_WDJhk

Hindi News / Jaipur / सीएम अशोक गहलोत बोले- मेरे लिए CM बने रहना जरूरी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो