जयपुर

Rajasthan : इस यूनिवर्सिटी में खाने में क्या था ऐसा, जो 100 से ज्यादा छात्रों को ले जाना पड़ा अस्पताल, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा…

बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। जांच में पता चला कि मेस में खाना खाने के बाद बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई।

जयपुरSep 24, 2024 / 11:25 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। चाकसू स्थित एक यूनिवर्सिटी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि यूनिवर्सिटी की मेस से उठाए गए सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। दही का नमूना सब स्टैंडर्ड और काजू सब स्टैंडर्ड-अनसेफ मिला है। खाद्य आयुक्तालय को स्टेट सेंट्रल पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री की रिपोर्ट मिली है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बता दें​ कि हाल ही में यूनिवर्सिटी में कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। जांच में पता चला कि मेस में खाना खाने के बाद बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। करीब 100 से ज्यादा विद्यार्थियों की तबियत बिगड़ने के बाद चिकित्सा प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और हॉस्टल पहुंचकर मेडिकल जांच की।
यूनिवर्सिटी परिसर में करीब 400 विद्यार्थी रहते हैं। विद्यार्थियों की अचानक तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया, जिसके चलते मेडिकल टीम ने मैस का निरीक्षण कर नमूने उठाए और विद्यार्थियों की भी जांच की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : इस यूनिवर्सिटी में खाने में क्या था ऐसा, जो 100 से ज्यादा छात्रों को ले जाना पड़ा अस्पताल, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.