Train travel: ट्रेनों में स्लीपर-एसी में भी जनरल की भीड़, शौचालय तक में बैठने की मजबूरी!
सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सूचनाओं के आधार पर यात्रियों के अपेक्षित संख्या का अनुमान लगाकर सभी मंडलों पर 15 नवंबर तक एक वॉर रूम बनाया जा रहा है। उनके माफिक ही तैयारियां की जा रही है। इनके अलावा आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार से भी भीड़ नियंत्रण के लिए समन्वय स्थापित किया जा रहा है।