scriptIndian Railways: रेलवे का बड़ा निर्णय, अचानक नहीं बदलेंगे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म | Big decision of Railways: Train platforms will not be changed suddenly, crowd will be monitored | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: रेलवे का बड़ा निर्णय, अचानक नहीं बदलेंगे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म

Railways platform management,: यात्रियों के अपेक्षित संख्या का अनुमान लगाकर सभी मंडलों पर 15 नवंबर तक एक वॉर रूम बनाया जा रहा है।

जयपुरOct 31, 2024 / 11:13 am

rajesh dixit

जयपुर. त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे पुरजोर जुट गया है। वॉर रूम से समस्त मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही, रेलवे राज्य सरकार से भी सामंजस्य स्थापित कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफॉर्म पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अतिरिक्त तैनात किया गया है ताकि चलती ट्रेन में यात्री चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। इसके अलावा अत्यधिक भीड़ होने पर यात्रियों को छोटे-छोटे समूह में बांट कर ट्रेन में प्रवेश दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म को आकस्मिक बदलने पर भी पूर्ण रोक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

Train travel: ट्रेनों में स्लीपर-एसी में भी जनरल की भीड़, शौचालय तक में बैठने की मजबूरी!


सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सूचनाओं के आधार पर यात्रियों के अपेक्षित संख्या का अनुमान लगाकर सभी मंडलों पर 15 नवंबर तक एक वॉर रूम बनाया जा रहा है। उनके माफिक ही तैयारियां की जा रही है। इनके अलावा आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार से भी भीड़ नियंत्रण के लिए समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: रेलवे का बड़ा निर्णय, अचानक नहीं बदलेंगे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो