दुर्घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पूर्व सांसद के सीने की पसली टूट गई है। उनके बेटे हमीर हाथ और नाम में फ्रेक्चर हुआ है, जबकि कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है। गाड़ी मानवेंद्र सिंह चला रहे थे। पत्नी साथ में बैठी थी। पुत्र और ड्राइवर कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे।
घायलों को तुरन्त एम्बुलेन्स से अलवर के लिए रैफर किया गया। फिलहाल अलवर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में घायलों को भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस प्रशासन के अलावा भाजपा व कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी पहुंचे।