scriptराजस्थान में दर्दनाक घटना: ट्रैक्टर-ट्रॉली बैक ली, पीछे कुट्टी काट रही महिला को कुचला | Big accident in rajasthan woman died in Tractor-trolley taken back | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में दर्दनाक घटना: ट्रैक्टर-ट्रॉली बैक ली, पीछे कुट्टी काट रही महिला को कुचला

राजस्थान के जयपुर जिले के नरैना थाना क्षेत्र के हटूपुरा गांव में शुक्रवार सुबह कुट्टी की मशीन पर काम कर रही महिला को टैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

जयपुरAug 05, 2023 / 04:43 pm

Santosh Trivedi

manju_jat.jpg

मृतका मंजू जाट की फाइल फोटो

राजस्थान के जयपुर जिले के नरैना थाना क्षेत्र के हटूपुरा गांव में शुक्रवार सुबह कुट्टी की मशीन पर काम कर रही महिला को टैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि हटुपुरा गांव में सुबह में सुबह करीब 7:30 बजे मंजू जाट पत्नी भागचंद जाट (25) मशीन पर मवेशियों के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक धर्मराज चौधरी ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को बैक ले लिया।

यह भी पढ़ें

भारत से पाकिस्तान गई अंजू को गिफ्ट में मिला फ्लैट, जानिए क्या बोला नसरुल्लाह

जिससे मंजू टायर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे दूदू के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए नरैना सीएचसी में लाया गया। इस संबंध में मृतका के भतीजे सोनाराम शेषमा ने मामला दर्ज कराया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में दर्दनाक घटना: ट्रैक्टर-ट्रॉली बैक ली, पीछे कुट्टी काट रही महिला को कुचला

ट्रेंडिंग वीडियो