बीड़ी बेचकर करोड़ों कमाए, आयकर विभाग की पड़ी नजर, फिर शुरू हुई छापेमारी आयकर रिटर्न की नहीं दी गई सही जानकारी
अब तक की जानकारी के अनुसार ईद मोहम्मद और निजामुद्दीन सहित कई उद्योगपतियों के घर पर टीम जयपुर में भी सर्च कर रही हैं। इन पर आरोप है कि इनकी ओर से आयकर रिटर्न में दी गई जानकारी सही नहीं है। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने पहले इन उद्योगपतियों के पिछले 5 साल के रिकॉर्ड खंगाले, जिस में भारी मात्रा में अनियमितता मिली। जिस पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने जयपुर और दौसा टीम को साथ में लेकर सर्च करना शुरू की।
बीड़ी निर्माता पर आयकर छापा, अधिकारियों से बदसलूकी, कानूनी कार्रवाई की तैयारी में विभाग करोड़ों का काला धन निकलने की संभावना
आयकर छापों में ग्रुप की करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हो सकता है। छापों में बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी के दस्तावेज और एक दर्जन से ज्यादा अघोषित लॉकर्स का खुलासा हुआ है। कई जगहों पर बड़े पैमाने पर नकदी भी मिली है। जयपुर के सिविल लाइंस में हाल ही में कारोबारी समूह ने बेशकीमती बंगले की खरीद की है। इसकी जांच भी इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन टीम की जांच के दायरे में है।