बीएपी विधायक गुरुवार को सदन में भील प्रदेश की मांग वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे। इस दौरान बीएपी विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन, भील प्रदेश की मांग पर सदन में बीएपी अलग-थलग पड़ गई। उसे कांग्रेस का भी साथ नहीं मिला है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भील प्रदेश के मुद्दे को लेकर कहा कि जाति के आधार पर हम कोई राज्य नहीं बना रहे। विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले धर्म के आधार पर देश को बांटा, अब जाति के आधार पर प्रदेश को बांट रहे हो।
यह भी पढ़ें
राजू ठेहट की हत्या करवाने वाला गैंगस्टर इटली से अरेस्ट, जमानत पर छूटी पत्नी की वजह से ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
अलग प्रदेश की मांग पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी का जवाब
विधानसभा में बीएपी विधायक थावरचंद ने अलग प्रदेश की मांग उठाई। जिस पर जवाब देते हुए भजनलाल सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि जाति के आधार पर अलग से प्रदेश बनाना ठीक नहीं है। विकास के लिए छोटा राज्य कारगर होते है। लेकिन, जाति आधार पर अलग राज्यों की मांग करना सही नहीं है। ऐसा हुआ तो अलग-अलग जाति-समाज के लोग राज्यों की मांग करने लगेंगे। ऐसे में सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने लगेगा। हमारी सरकार ने आदिवासी क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क और शिक्षा पर हमेशा फोकस किया है। यह भी पढ़ें