scriptRajasthan Weather Report: धौलपुर में पारा 51 डिग्री, चूरू भी झुलसा, जयपुर में अभी तक का तीसरा सबसे गर्म दिन | bharatpur temperature 51 degrees rajasthan weather report | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Report: धौलपुर में पारा 51 डिग्री, चूरू भी झुलसा, जयपुर में अभी तक का तीसरा सबसे गर्म दिन

Rajasthan Temperature: मानसून की इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों को फिलहाल सूर्य के रौद्र रूप का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और लू से बुरा हाल है।

जयपुरJun 10, 2019 / 09:48 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather
जयपुर। Rajasthan Temperature: मानसून की इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों को फिलहाल सूर्य के रौद्र रूप का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और लू से बुरा हाल है। धौलपुर प्रदेश का सबसे गर्म दिन के साथ पारा 51 डिग्री के पार पहुंच गया। इसी तरह चूरू में पारा 50.3 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में सोमवार का दिन 46.3 डिग्री तापमान के साथ अब तक के इतिहास का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा। यहां 1897 में 47.3 और 2014 में 47 डिग्री तापमान रेकॉर्ड किया गया था। गर्मी के चलते सोमवार को पाली के बिराटिया कलां निवासी कमला देवी पत्नी मंगाराम गांव के पास भूरू नाड़ी पर मनरेगा का काम कर रहीं थीं। धूप व गर्मी से वे अचानक वे गश खाकर गिर गईं जिससे उनकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि कार्यस्थल पर छाईं और इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी।
Rajasthan Temperature
धौलपुर में पारा 51 पर
वहीं धौलपुर में पारे ने पिछले तीन साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को यहां पारा 51 डिग्री के पार पहुंच गया। तीन साल पहले 19 मई 2016 को यहां पारा 51 डिग्री दर्ज किया गया था। इसी तरह चूरू में पारा 50.3 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। वहीं भरपुर में सात साल बाद पारा 49 डिग्री पर जा पहुंचा। श्रीगंगागनर में पारा 48.5, फालोदी में 47.2, अलवर में 47 डिग्री, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में पारा 45 डिग्री रेकॉर्ड किया गया।

फिर से प्रदेश के कई जिले रेड अलर्ट पर
प्रदेश में दुबारा बढ़ी प्रचंड गर्मी व लू से अधिकांश जिले प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर तथा पूर्वी राजस्थान में टोंक, सवाईमाधोपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारा, अलवर व अजमेर जिले फिर से रेड अलर्ट पर आ गए हैं। जबकि बीच में चूरू व कोटा को छोड़कर सभी जिलों में तापमान सामान्य हो गया था।
गर्मी छू मन्तर
कोटा में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अपने परिवारजनों व मित्रों के साथ निजी वाटर पार्कों व स्वीमिंग पूल की शरण ले रहे है।
Rajasthan Temperature
यह चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अधिंकाश स्थानों पर उष्ण लहर (लू) चलने के साथ एक दो स्थानों पर प्रचंड लू चलने की संभावना है। यहीं असर पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। जबकि कुछेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।
कहां कितना तापमान
चुरू 50.3
श्रीगंगानगर 48.5

बीकानेर 47.4

कोटा 47.3जयपुर 46.3
जैसलमेर 45.5

अजमेर 45.3
बाड़मेर 45.1

Rajasthan Temperature

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Report: धौलपुर में पारा 51 डिग्री, चूरू भी झुलसा, जयपुर में अभी तक का तीसरा सबसे गर्म दिन

ट्रेंडिंग वीडियो