वहीं धौलपुर में पारे ने पिछले तीन साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को यहां पारा 51 डिग्री के पार पहुंच गया। तीन साल पहले 19 मई 2016 को यहां पारा 51 डिग्री दर्ज किया गया था। इसी तरह चूरू में पारा 50.3 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। वहीं भरपुर में सात साल बाद पारा 49 डिग्री पर जा पहुंचा। श्रीगंगागनर में पारा 48.5, फालोदी में 47.2, अलवर में 47 डिग्री, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में पारा 45 डिग्री रेकॉर्ड किया गया।
फिर से प्रदेश के कई जिले रेड अलर्ट पर
प्रदेश में दुबारा बढ़ी प्रचंड गर्मी व लू से अधिकांश जिले प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर तथा पूर्वी राजस्थान में टोंक, सवाईमाधोपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारा, अलवर व अजमेर जिले फिर से रेड अलर्ट पर आ गए हैं। जबकि बीच में चूरू व कोटा को छोड़कर सभी जिलों में तापमान सामान्य हो गया था।
कोटा में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अपने परिवारजनों व मित्रों के साथ निजी वाटर पार्कों व स्वीमिंग पूल की शरण ले रहे है।
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अधिंकाश स्थानों पर उष्ण लहर (लू) चलने के साथ एक दो स्थानों पर प्रचंड लू चलने की संभावना है। यहीं असर पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। जबकि कुछेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।
चुरू 50.3
श्रीगंगानगर 48.5 बीकानेर 47.4 कोटा 47.3जयपुर 46.3
जैसलमेर 45.5 अजमेर 45.3
बाड़मेर 45.1