scriptRajasthan: भजनलाल सरकार ने 131 अधिकारी बदले, पंचायती राज विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, यहां देंखे लिस्ट | Bhajanlal government made major reshuffle in Panchayati Raj Department, transfer list of 131 officers released | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने 131 अधिकारी बदले, पंचायती राज विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, यहां देंखे लिस्ट

राजस्थान में आईएएस व आईपीएस के बाद भजनलाल सरकार ने पंचायती राज विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। देखें लिस्ट

जयपुरOct 03, 2024 / 08:16 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में आईपीएस, आईएएस, आरपीएस के तबादलों के बाद अब पंचायती राज विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। भजनलाल सरकार ने बुधवार को पंचायती राज विभाग में बड़ी संख्या में ट्रांसफर किए है। इसमें कुल 131 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे पहले सरकार ने आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की थी।
वहीं, इससे पहले गृह विभाग ने 114 एडिशनल पुलिस अधीक्षक ( ASP) का तबादला किया गया था। 23 सितंबर को राजस्थान सरकार ने भी 22 आईएएस और 58 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था और 12 अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया था, जिसमें आठ आईएएस और चार आईपीएस शामिल हैं। राजस्थान कार्मिक विभाग की ओर से सितंबर माह में तबादलों की तीन सूचियां जारी की गईं, जिनमें 6, 23 और 24 सितंबर की सूचियां शामिल हैं। अक्टूबर माह की यह तबादलों की दूसरी सूची है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: भजनलाल सरकार ने 131 अधिकारी बदले, पंचायती राज विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, यहां देंखे लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो