वरिष्ठ आईएएस जा सकते है बाहर
इधर वरिष्ठ अधिकारियों को सचिवालय से बाहर विभागों में पोस्टिंग दी जा सकती है। छह आईएएस अधिकारी सीएस सुधांश पंत से वरिष्ठ हैं उनमें सुबोध अग्रवाल, वी. श्रीनिवास, सुम्रा सिंह,राजेश्वर सिंह, रोहित कुमार सिंह और संजय मल्होत्रा है। हालांकि श्रीनिवास, रोहित कुमार सिंह और संजय मल्होत्रा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर है। प्रदेश में कार्यरत अधिकारियों में सुबोध अग्रवाल, शुभ्रा सिंह और राजेश्वर अभी राजस्व मंडल अध्यक्ष के रूप सिंह ही है। राजेश्वर सिंह में अजमेर में तैनात है और उनका रिटायरमेंट जुलाई में है। ऐसे में उन्हें सचिवालय में लगाए जाने की संभावना कम ही है। वहीं ब्यूरोक्रेसी शुधा सिंह अपने जूनियर अधिकारी में चर्चा है कि सुबोध अग्रवाल और के अधीन काम करेंगे या नहीं या उन्हें सचिवालय से बाहर पोस्टिंग दी जाएगी। हालाकि पूर्व में सुबोध अग्रवाल अपने कनिष्ठ अधिकारी के अधीन काम कर चुके है।
राजस्थान के इस शहर में लगेगा एशिया का तीसरा बड़ा ग्लास प्लांट, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार, ये होगी खासियत
मंत्रियों ने भी अपनी पसंद के अफसर मांगे
सूत्रों की मानें तो हाल में मंत्रिमंडल गठन के बाद भी अधिकांश मंत्रियों ने अपनी पसंद के अधिकारियों की मांग की है. जिसस विभाग चलाने में तालमेल की कमी नहीं रहे। इधर सरकार की भी मंशा है कि विभागों में पहले से तैनात अधिकारियों को इधर-उधर करके उनकी जगह नए अधिकारियों को मौका दिया जाए।