scriptभजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, कार वाले लगाएंगे 10 पौधे, पेट्रोल पम्प-गैस एजेन्सी मालिक को भी मिला है बड़ा टारगेट | Bhajanlal Government Big Decision Car Owners will Plant 10 Trees Know Petrol Pump Gas Agency Owners have also got Target | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, कार वाले लगाएंगे 10 पौधे, पेट्रोल पम्प-गैस एजेन्सी मालिक को भी मिला है बड़ा टारगेट

Bhajanlal Government Big Decision : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा हरियाली तीज यानि 7 अगस्त को राजस्थान में पौधारोपण होगा। इसके लिए भजनलाल सरकार ने सभी को टारगेट दिया है। जिसके तहत मोटरसाइकिल धारक 5 पौधे, कारधारक 10 पौधे, ट्रेक्टर धारक 15 पौधे, ट्रक/बस धारक 20 पौधे लगाएगा।

जयपुरAug 04, 2024 / 08:18 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Bhajanlal Government Big Decision Car Owners will Plant 10 Trees Know Petrol Pump Gas Agency Owners have also got Target

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Bhajanlal Government Big Decision : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा हरियाली तीज यानि 7 अगस्त को राजस्थान में पौधारोपण होगा। इसके लिए भजनलाल सरकार ने सभी को टारगेट दिया है। जिसके तहत मोटरसाइकिल धारक 5 पौधे, कार धारक 10 पौधे, ट्रेक्टर धारक 15 पौधे, ट्रक/बस धारक 20 पौधे लगाएगा। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य को टारगेट मिला है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया 7 अगस्त को हम सब राजस्थानवासी एक साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ का पौधा लगाएंगे। इस दिन प्रदेशवासियों एक साथ एक ही समय में करोड़ों पौधे लगा कर एक नया कीर्तिमान बनाएंगे।

37 करोड़ रुपए का बजट आवंटित

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि विद्यालयों में पौधारोपण की गतिविधि के लिए यूथ एण्ड ईको क्लब के माध्यम से 37 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इस कार्यक्रम में सरकारी व निजी विद्यालयों सहित विभाग के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी तथा सभी पौधारोपण करेंगे।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : शादीशुदा महिलाओं के लिए अच्छी खबर, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ने का मिल रहा एक मौका

पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित

पौधारोपण अधिक से अधिक संख्या में हो इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी विधार्थी उतने पौधे लगाएंगे जितने उनके परिवार में सदस्य हैं। औसतन कम से कम 5 पौधे प्रत्येक विधार्थी को लगाना होगा। तृतीय श्रेणी के अध्यापक कम से कम 5 पौधे, द्वितीय श्रेणी के अध्यापक 10 पौधे तथा प्रथम श्रेणी (व्याख्याता) कम से कम 15 पौधे लगाएंगे। पौधे लगाने के बाद सभी को पौधौ की फोटो जियो टेगिंग के साथ ऐप पर अपलोड करनी है। सभी पौधौं की ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सघन मॉनिटरिंग की जाएगी।

समाज के विभिन्न लक्ष्य की रहेगी भागीदारी

पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय जनता प्रमुख नागरिक, एनजीओ, ट्रस्ट, जनप्रतिनिधि, साधु-संत, गौशाला संचालक, व्यवसायी, प्रौफेश्नल, भामाशाह आदि को जोड़ा गया है।

समाज के विभिन्न वर्गों को पौध लगाने का दिया गया लक्ष्य

1- कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को पौध लगाने का लक्ष्य दिया गया है। मोटरसाइकिल धारक 5 पौधे, कार धारक 10 पौधे, ट्रेक्टर धारक 15 पौधे, ट्रक/बस धारक 20 पौधे लगाएगा।
2- प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी 5 पौधे, स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थी 5 पौधे, वन अधिकार योजना के लाभार्थी 5 पौधे, राशन प्राप्त करने वाले 10 पौधे, जिनके घर में एसी लगे है वह परिवार 50 पौधे, किसान को उतने पौधे जितनी जमीन उनके खातेदारी में दर्ज है।
3- पेट्रोल पम्प मालिक 300 पौधे, गैस एजेन्सी मालिक 300 पौधे, औद्योगिक इकाई उतने पौधे जितने उनके यहां कर्मचारी काम करते हैं तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी 25 पौधे लगाएंगे।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, कार वाले लगाएंगे 10 पौधे, पेट्रोल पम्प-गैस एजेन्सी मालिक को भी मिला है बड़ा टारगेट

ट्रेंडिंग वीडियो