scriptRajasthan Budget Session: बजट सत्र को लेकर भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा | Bhajanlal cabinet meeting today regarding rajasthan budget session | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget Session: बजट सत्र को लेकर भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

Rajasthan Budget: राजस्थान बजट को लेकर भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी। जिसमें विधानसभा के बजट सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों पर चर्चा कर मुहर लगेगी।

जयपुरJul 02, 2024 / 07:40 am

Lokendra Sainger

भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी। जानकारी के मुताबिक पहले दोपहर 12:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि 3 जुलाई से शुरू हो विधानसभा के बजट सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों पर चर्चा कर उन पर मुहर लगेगी।
सूत्रों के अनुसार बैठक में नई तबादला नीति को लेकर भी चर्चा होनी है। इस नीति को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। लोकतंत्र सेनानी विधेयक पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। सरकार लोकतंत्र सेनानी विधेयक को बजट सत्र में पेश करने की तैयारी कर रही है। इनके अलावा कुछ नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार का खजाना ढाई गुना भरा, अब बजट में क्या-क्या होगा सस्ता? जानें

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 8 फरवरी 2024 को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने 70,000 नई नौकरियां आने का ऐलान किया था। इसके अलावा वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 20,000 गांवों मां पांच लाख जल संचयन संरचनाएं तैयार करने की भी घोषणा की थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget Session: बजट सत्र को लेकर भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो