scriptकैबिनेट फैसलों में जयपुर को मिला बड़ा तोहफा, मैट्रो के 2 नए फेज को मिलेगी गति; RAC में बदले भर्ती के नियम | bhajanlal cabinet meeting decision jaipur metro 2 new phases will get momentum rac recruitment rules changed | Patrika News
जयपुर

कैबिनेट फैसलों में जयपुर को मिला बड़ा तोहफा, मैट्रो के 2 नए फेज को मिलेगी गति; RAC में बदले भर्ती के नियम

Bhajanlal Cabinet Meeting: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की अधय्क्षता में शनिवार को कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक आयोजित हुई।

जयपुरNov 30, 2024 / 09:24 pm

Nirmal Pareek

Bhajanlal Cabinet Meeting: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की अधय्क्षता में शनिवार को कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में राजस्थान के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए। कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेसवार्ता कर फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट के इन अहम फैसलों में राजधानी जयपुर को बड़ा तोहफा मिला है।
कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में जयपुर मेट्रो फेज 2 और मेट्रो फेज 3 को गति मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा आरएसी कॉन्स्टेबल और मेवाड़ भील कोर के भर्ती नियमों भी संशोधन किया गया है।

जेवी कंपनी को मिलेगी मेट्रो की जिम्मेदारी

प्रेसवार्ता में मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि जयपुर मेट्रो फेज 2 और मेट्रो फेज 3 को गति मिलेगी। वहीं, मेट्रो रेल के विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार के साथ 50-50 संयुक्त उद्यम कम्पनी अब केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सुझाव पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के मध्य स्थापित की जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पूर्व में केन्द्र सरकार और वर्तमान जेएमआरसी के बीच संयुक्त उद्यम कम्पनी बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया था।
कैबिनेट के अनुमोदन के पश्चात अब केन्द्र सरकार को पुनः विस्तृत प्रस्ताव भिजवाया जाएगा और जेवी कम्पनी को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की निर्माणाधीन एवं भविष्य की सभी मेट्रो रेल परियोजनाओं को इस जेवी के माध्यम से लागू किया जाएगा। राज्य की वर्तमान और भविष्य की सभी मेट्रो रेल परियोजनाओं का निर्माण, संचालन और रखरखाव का अधिकार नई जेवी कंपनी के पास होगा।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार लाएगी धर्मांतरण विरोधी बिल, भरतपुर और बीकानेर को दी बड़ी सौगात; जानें कैबिनेट के अहम फैसले

फेज-2 में यहां चलेगी मेट्रो

आपको बता दें, जयपुर में फेज-वन अभी मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक है जिसको दोनों तरफ से आगे बढ़ाए जाने का काम चल रहा है। फेज-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो चलाया जाना प्रस्तावित है, लेकिन अब इसे अंबाबाड़ी से आगे बढाकर विद्याधर नगर होते हुए विश्वकर्मा रोड नंबर 14 तक किया सकता है। हालांकि, आज हुई कैबिनेट बैठक में जयपुर मेट्रो फेज 2 और मेट्रो फेज 3 को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी गई है।
इधर, मेट्रो के सीएमडी और प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने आज शनिवार को ही जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज की डीपीआर को लेकर मंजूरी दी। केन्द्र ने डीपीआर का पूरा खर्च वहन करने की मंजूरी दी। इसके लिए जयपुर मेट्रो ने अगस्त मध्य में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। केन्द्रीय शहरी कार्य व आवासन मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें

किरोड़ीलाल के MLA भतीजे का अलग अंदाज, पटवारी से बोले- ‘पहले शपथ पत्र दो, फिर दूंगा 50 लाख’; देखें VIDEO

RAC में भर्ती के नियम बदले

कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि सरकार आरएसी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहले नियमों में बदलाव करने जा रही है। आरएसी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता अब 12 वीं पास करने का फैसला किया है, इससे पहले 10 वीं पास थी। वहीं, मेवाड़ भील कोर में भी 12 वीं पास योग्यता रहेगी। इसे देखते हुए राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के संगत नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई है। इससे समान पात्रता परीक्षा के अंतर्गत राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा के कांस्टेबल पद के साथ ही आरएसी और एमबीसी कांस्टेबल भर्ती भी की जा सकेगी।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / कैबिनेट फैसलों में जयपुर को मिला बड़ा तोहफा, मैट्रो के 2 नए फेज को मिलेगी गति; RAC में बदले भर्ती के नियम

ट्रेंडिंग वीडियो