scriptभजनलाल सरकार ने 7 संभागों का किया पुनर्गठन, जानें अब किस संभाग में रहेगा कौनसा जिला? देखें लिस्ट | Bhajan Lal government reorganized 7 divisions know which district will be in which division now | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार ने 7 संभागों का किया पुनर्गठन, जानें अब किस संभाग में रहेगा कौनसा जिला? देखें लिस्ट

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए नए जिले और संभागों के बाद फिर से राजस्थान का राजनीतिक भूगोल बदल दिया है।

जयपुरDec 30, 2024 / 03:29 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajanlal
Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए नए जिले और संभागों के बाद फिर से राजस्थान का राजनीतिक भूगोल बदल दिया है। इसी कड़ी में आज सरकार ने 9 नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान के 41 जिले और सात संभाग होंगे। साथ ही सरकार ने जिलों का स्वरूप भी तय किया है।
राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना के मुताबिक पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जयपुर एवं बीकानेर संभाग में से नवीन संभाग सीकर, जोधपुर में से नवीन संभाग पाली एवं उदयपुर में से नवीन संभाग बांसवाड़ा का सृजन किया गया था। लेकिन अब अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को बांसवाडा, सीकर एवं पाली को निरस्त कर इनमें सम्मिलित जिलों को यथावत मूल सम्भागों में सम्मिलित कर दिया है।

यहां देखें किस संभाग में कौनसे जिले-

संभाग की लिस्ट
संभाग की लिस्ट

9 नए जिले और तीन संभाग निरस्त

दरअसल, सीएमओ में शनिवार को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 नए जिले और तीन संभाग को निरस्त कर दिया है। राजस्थान में 50 जिले थे, अब 41 जिले रह गए हैं, वहीं 10 संभाग की जगह 7 संभाग रह गए हैं।
फैसले के बाद अब राजस्थान में 17 नए जिलों में से केवल 8 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर ही यथावत रहेंगे। वहीं, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर को निरस्त कर दिया है। फैसले में बांसवाड़ा, पाली और सीकर संभाग को भी निरस्त कर दिया गया है।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार ने 7 संभागों का किया पुनर्गठन, जानें अब किस संभाग में रहेगा कौनसा जिला? देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो