scriptBig Decision: खत्म होने वाला है इंतजार, नए साल में भजन लाल सरकार देने जा रही है बड़ी खुशखबरी | Bhajan Lal government is going to give a big gift in the new year | Patrika News
जयपुर

Big Decision: खत्म होने वाला है इंतजार, नए साल में भजन लाल सरकार देने जा रही है बड़ी खुशखबरी

राजस्थान सरकार ने आते ही उज्जवला लाभार्थियों को एक जनवरी से 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि सरकार नए साल में पेट्रोल-डीजल भी सस्ता कर सकती हैं पेट्रोल पर 9 और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता किया जा सकता है। जल्द ही इसका ऐलान होने की संभावना है।

जयपुरDec 29, 2023 / 10:58 am

Umesh Sharma

cm_rajasthan_bhajan_lal.jpg

राजस्थान सरकार ने आते ही उज्जवला लाभार्थियों को एक जनवरी से 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि सरकार नए साल में पेट्रोल-डीजल भी सस्ता कर सकती हैं पेट्रोल पर 9 और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता किया जा सकता है। जल्द ही इसका ऐलान होने की संभावना है।
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पेट्रोल-डीजल के दामों को मुद्दा बनाया था। भाजपा ने आरोप लगाए थे कि देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान पेट्रोल पर 31.04% वैट के साथ रोड डवलपमेंट के नाम पर 1500 रुपए प्रति किलो लीटर का सेस भी वसूलता है। वहीं डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट के साथ 1750 रुपए प्रति किलो लीटर का सेस वसूल जाता है। जो कुछ हद तक बाकी राज्यों की तुलना में वाकई ज्यादा है।

दो साल में कमाए 35 हजार करोड़ से ज्यादा

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2021-22 और 2022-23 नवंबर तक 35 हजार 975 करोड़ रुपए टैक्स वसूल किया है। जबकि दिल्ली, उत्तराखंड, नगालैंड, लक्षदीप, मणिपुर, लद्दाख, दमन-दीव, जम्मू और कश्मीर सहित इन 18 राज्यों के 32 हजार 597 करोड़ रुपए के मुकाबले यह कमाई ज्यादा है।

श्रीगंगानगर में बिकता है सबसे महंगा पेट्रोल

राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। यहां प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 113 रुपए 48 पैसे है। जबकि डीजल के दाम 98.24 रुपए प्रति लीटर है। यानि यहां पेट्रोल पर 16 और डीजल पर करीब 8 रुपए लीटर ज्यादा पैसा लिया जा रहा है।

अन्य राज्यों में यूं वसूला जा रहा है टैक्स

-तेलंगाना पेट्रोल पर 35.20 और डीजल पर 27% वैट वसूलता है
-महराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और औरंगाबाद में पेट्रोल पर 26% वैट और 5.12 रुपए प्रति लीटर एडिशनल टैक्स वसूला जाता है और डीजल पर 24% वैट वसूला जाता है
-मध्य प्रदेश पेट्रोल पर 29% वैट प्लस 2.5 रुपए प्रति लीटर वैट और 1% सेस वसूलता है, वहीं डीजल पर 19% वैट प्लस 1.5 रुपए प्रति लीटर वैट और 1% सेस वसूलता है.
-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर 24% वैट और 2 रुपए प्रति लीटर वैट वसूलता है, डीजल पर 23% वैट और 1 रुपए प्रति लीटर वैट वसूलता है
-हरियाणा में पेट्रोल पर 18.20 और 16 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है
-पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 और डीजल पर 9.92 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है
-गुजरात में पेट्रोल पर 13.70 और डीजल पर 14.90 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है

Hindi News/ Jaipur / Big Decision: खत्म होने वाला है इंतजार, नए साल में भजन लाल सरकार देने जा रही है बड़ी खुशखबरी

ट्रेंडिंग वीडियो