scriptRajasthan News: राजस्थान में रियायती दर पर मिलेगा बार लाइसेंस, लग्जरी कोच पर मोटर वाहन कर में पूरी छूट | Bar license will be available at concessional rate in Rajasthan, full exemption in motor vehicle tax on luxury coaches | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान में रियायती दर पर मिलेगा बार लाइसेंस, लग्जरी कोच पर मोटर वाहन कर में पूरी छूट

नई नीति में पर्यटक वाहनों के लिए 22 सीटर या उससे अधिक क्षमता के वातानुकूलित लग्जरी कोच के संचालन पर मोटर वाहन कर में पूरी छूट दी जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

जयपुरDec 02, 2024 / 08:11 am

Rakesh Mishra

Bar License
Rajasthan News: राजस्थान में पर्यटन इकाइयों को प्रोत्साहित करने के इरादे से पर्यटन नीति 2024 में प्रावधान किया गया है। इसके तहत पर्यटक यूनिट बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया 60 दिन में और इतने ही दिन में ही भवन निर्माण प्लान को स्वीकृति करना अनिवार्य होगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया 45 दिन में पूरी करनी होगी। पर्यटक इकाई के रूप में फिल्म सिटी और पर्यटन स्टार्ट-अप्स जैसे कई नए विकल्प भी दिए गए हैं।
नई नीति में पर्यटक वाहनों के लिए 22 सीटर या उससे अधिक क्षमता के वातानुकूलित लग्जरी कोच के संचालन पर मोटर वाहन कर में पूरी छूट दी जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, पर्यटन इकाई को रियायती दर पर बार लाइसेंस आबकारी नीति के अनुसार दिया जाएगा। पर्यटन इकाई की एप्रोच सड़क की चौड़ाई शहरी क्षेत्र में नगरीय विकास और स्वायत्त शासन विभाग के नियमों में अनुसार रखनी होगी। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई न्यूनतम 30 फीट रखनी होगी।

सरकारी भूमि आवंटित की जा सकेगी

राजस्थान सरकार के पास 31 अक्टूबर 2024 तक निजी निवेश के लिए 1869 पर्यटन यूनिट प्रोजेक्ट अनुमोदित किए गए हैं। इनसे 23613 करोड़ का निवेश और 63 हजार 171 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। पर्यटन इकाई से जुड़ी या उसके अंदर आने वाली भूमि के क्षेत्रफल विस्तार के लिए उनकी जितनी भूमि होगी उसके 10 प्रतिशत तक राजकीय भूमि कृषि या आवासीय डीएलसी दरों पर एक बार आवंटित की जा सकेगी।
पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र को औद्योगिक दर्जा मिलने से यूडी टैक्स, बिजली दरें और भवन प्लान शुल्क औद्योगिक दरों पर लागू होंगे। ट्रेड, होटल व रेस्टोरेंट लाइसेंस 10 वर्ष और फायर एनओसी 3 वर्ष के लिए जारी होगी। वहीं 300 वर्ग मीटर से अधिक की हेरिटेज संपत्तियों को फ्री होल्ड पट्टे मिलेंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: राजस्थान में रियायती दर पर मिलेगा बार लाइसेंस, लग्जरी कोच पर मोटर वाहन कर में पूरी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो