scriptबल्ले-बल्ले: थोड़ा इंतजार और…दिवाली के बाद मिलेगा “खास तोहफा” | Balle Balle: You will get a special gift after Diwali: Who will get a free electric power wheelchair? | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले: थोड़ा इंतजार और…दिवाली के बाद मिलेगा “खास तोहफा”

free electric power wheelchair,: राजस्थान सरकार की लोककल्याणकारी योजनाएं दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं आसान बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। इसी कड़ी में नि:शुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए पात्र विशेषयोग्यजन आवेदक अब 7 नवंबर 2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

जयपुरOct 17, 2024 / 09:29 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार की लोककल्याणकारी योजनाएं दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं आसान बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। इसी कड़ी में नि:शुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए पात्र विशेषयोग्यजन आवेदक अब 7 नवंबर 2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

बोनस की घोषणा के बाद भी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश, जानें क्यों

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक दिव्यांगजनों को नि:शुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने के लिए 7 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
यह भी पढ़ें

मतदान से एक दिन पहले देवउठनी एकादशी, रहेगी शादियों की धूम, मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है असर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक कृष्णकांत सांखला ने बताया कि जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित पीला (40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत तक) नीला (80 प्रतिशत से 80 प्रतिशत से अधिक) से पीडि़त विशेष योग्यजनों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर प्राप्त करने के लिए अपील की है।
इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए आवेदन पत्र 7 नवंबर 2024 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय एवं ब्लॉक स्थित कार्यालयों से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ मूल निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित संबंधित कार्यालय में जमा कराए जा सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले: थोड़ा इंतजार और…दिवाली के बाद मिलेगा “खास तोहफा”

ट्रेंडिंग वीडियो