scriptबल्ले-बल्ले: सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर 70 हजार भर्तियों की मिलेगी सौगात | Balle-balle: On completion of one year of the government, 70 thousand recruitments will be given | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले: सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर 70 हजार भर्तियों की मिलेगी सौगात

Government Jobs: राज्य सरकार वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार उत्सव के तहत करीब 30 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 70 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रही है।

जयपुरNov 15, 2024 / 03:06 pm

rajesh dixit

जयपुर। आगामी माह भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने जा रही है। इस संबंध में सरकार ने सभी वर्गों को विशेष सौगातें देने का निर्णय किया हैं। इसमें प्रमुख सौगातों में 70 हजार से अधिक भर्तियों की सौगातें भी शामिल हैं। जो बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं, किसानों, महिलाओं व मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ ही युवाओं, किसानों, महिलाओं व श्रमिकों को विशेष सौगातें देने जा रही है। राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों एवं राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग तैयारियों में तेजी लाएं एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग तय समय पर अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की बिन्दुवार समीक्षा करें एवं नियमित रूप से उनकी मॉनिटरिंग करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दें।

रोजगार उत्सव की तैयारियों को दें अंतिम रूप

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार उत्सव के तहत करीब 30 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 70 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रही है। उन्होंने संबंधित विभागों को विज्ञप्ति जारी करने संबंधी कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने इस दौरान दी जाने वाली नियुक्तियों की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की।

एक जिला: पंच गौरव कार्यक्रम होगा शुरू

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक उपज, एक वानस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल एवं एक खेल पर विशेष रूप से फोकस करते हुए पंच-गौरव कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों के लिए इन श्रेणियों में चिन्हित तत्वों के संबंध में भी कार्यवाही करें।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले: सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर 70 हजार भर्तियों की मिलेगी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो