जयपुर

बाबा बवाल है… अब ये वीडियो आया सामने, NON VEG की दुकानों को लेकर अब क्या करने वाले हैं बाबा, आज खुलासा किया

Baba Bal Mukundacharya : साथ ही बिना नियम कायदों के दुकानें चला रहे मीट कारोबारियों की भी खिंचाई कर दी। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई।

जयपुरDec 05, 2023 / 01:56 pm

JAYANT SHARMA

baba bal mukund in action

Baba Bal Mukundacharya: नॉन वेज की दुकानें बंद कराने को लेकर चर्चा में आए जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बाल मुकुंदाचार्य का अब एक और वीडियो सामने आया है। आज सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होनें कुछ बातों का खुलासा किया और नॉन वेज की दुकानों को लेकर खुलासे कर दिए। दरअसल चार दिसम्बर यानी सोमवार को बाल मुकुंदाचार्य ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। रामगंज बाजार समेत आसपास के बाजारों में खुली मीट की दुकानों को लेकर उन्होनें जांच पड़ताल की। उसके बाद साथ आए निगम और पुलिस अफसरों को कहा कि नियम विरुद्ध चल रही दुकानों पर कार्रवाई करें और रिपोर्ट पेश करें। साथ ही बिना नियम कायदों के दुकानें चला रहे मीट कारोबारियों की भी खिंचाई कर दी। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई।

लेकिन उसके बाद अब एक और वीडियो सामने आया है। आज बाबा बालमुकुंदाचार्य ने फेसबुक पर लाइव आकर कल के एक्शन के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि मैने सिर्फ नियम की बात की। मेरी बातों से किसी को चोट पहुंची है तो मैं माफी चाहता हूं। उन्होनें कहा कि खुले में मीट बेचने के कारण लोगों को परेशानी होती है। फिर वह सेहत की दृष्टि से हो या अन्य किसी कारण, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होनें कहा कि नियम कायदों की बात करना जरूरी है, वही मैने की है।
गौरतलब है कि इस बार पहली बार ही बाबा ने चुनाव लड़ा है। पहली बार ही वे जीत गए हैं। वह भी कांग्रेस के एक बेहद सीनियर लीडर से। हवामहल सीट से उनके चुनाव जीतने का अंदाजा कोई नहीं लगा रहा था। लेकिन मतगणना के आखिरी दौर में आखिर उन्होनें आर आर तिवाड़ी को करीब नौ सौ मतों से हरा ही दिया।

Hindi News / Jaipur / बाबा बवाल है… अब ये वीडियो आया सामने, NON VEG की दुकानों को लेकर अब क्या करने वाले हैं बाबा, आज खुलासा किया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.