भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से हो रहे दरगाहों पर दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के ज़रिए प्रदेश और देश सहित पूरी दुनिया भर में गंगा जमुनी तेहजीब की मिसाल कायम रहने और अमन, चैन व भाईचारा बने रहने की दुआ की जा रही है।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास मुस्लिम समुदाय सहित अल्पसंख्यक वर्गों में भी है। यही कारण है कि इस ख़ास दिन के अवसर पर प्रदेशभर की दरगाहों पर दीप प्रज्जवलित किए जा रहे हैं।
पूर्व संध्या पर रविवार को जयपुर में रेलवे कॉलोनी स्थित प्रमुख दरगाह सैयद जफर अली शाह रहमतुल्ला अलैह उर्फ इमली वाले बाबा दरगाह पर दीप प्रज्जवलित किए गए। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हामिद खान मेवाती के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान सहित प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।