उन्होंने बताया की वर्तमान में विश्व में लगभग साढ़े पांच करोड़ लोग डिमेंशिया से पीड़ित हैं, जिसमें लगभग 70 प्रतिशत केस अल्ज़ाइमर्स के हैं। हमारे देश मे 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में इनकी अनुमानित संख्या लगभग 53 लाख है। प्रतिवर्ष विश्व में डिमेंशिया के लगभग एक करोड़ नए केस बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अल्का पाल ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर देने का आह्वान किया ताकि आमजन समय रहते बीमारी को पहचान कर बेहतर इलाज ले सके। उपाधीक्षक डॉ. आरपी मीना ने बताया कि ईएसआई हॉस्पिटल स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। डॉ. कुलदीप यादव ने पैम्फलेट्स के जरिए लोगों को जागरूक किया ।