जवाई बांध का गेज मंगलवार सुबह 43.30 फीट था। वहीं यह 12 बजे अचानक गेज बढ़ते हुए 45.50 फीट तक जा पहुंचा। दोपहर एक बजे तक बांध का गेज 46 फीट को छू गया है। बांध की भराव क्षमता 61.25 फीट है।
जवाई बांध की सहायक नदियां भी पूरे वेग के साथ बह रही हैं। जवाई बांध में बढ़ते गेज को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारी पूरी नजर बनाए हुए हैं। यह भी पढ़े : Rajasthan : 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में यहां होगी भारी बारिश, संभल कर रहें
जवाई बांध में लगातार पानी आ रहा है। बांध का निर्माण 1956 में पूर्ण हो गया था। बांध में 13 गेट हैं। बांध अपने निर्माण से लेकर अब तक नौ बार लबालब हो चुका है। पिछले साल भी बांध के गेट खोले गए थे। बांध भरने से पाली, जालोर व सिरोही जिले में पेयजल की किल्लत नहीं रहती है।अभी मानसून सक्रिय है। बांध के भरने की उम्मीदों से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
पाली जिले के जवाई बांध के गेट खुलने की बात की जाए तो पिछले वर्ष आज ही दिन यानी 10 सितम्बर को सुबह नौ बजे दो गेट खोले गए थे। सात साल बाद जवाई के गेट खुलने से पूरे पश्चिम राजस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई थी।