शपथ ग्रहण होने के बाद समारोह में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने कटारिया को बधाई दी। गौरतलब है की कटारिया ने असम राज्य के 31वें राज्यपाल के रुप में ज़िम्मेदारी संभाली है। निवर्तमान राज्यपाल प्रोफ़ेसर जगदीश मुखी के राज्यपाल पद पर कार्यकाल पूरा होने के चलते कटारिया को राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
इधर, राज्यपाल पद पर शपथ ग्रहण से पहले गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने पर गुलाब चंद कटारिया को ‘रेड कार्पेट’ वेलकम दिया गया। असम राज्य के प्रमुख राजनेता, नौकरशाह, सेना और पुलिस के आला अफसरों ने उनकी गर्मजोशी से आगवानी की।
राजभवन में भी हुआ स्वागत
एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचने के बाद भी नवनियुक्त राज्यपाल कटारिया और उनकी पत्नी का प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक अंदाज़ से स्वागत किया गया। इस दौरान राजभवन के अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहा। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने भी राजभवन पहुंचकर कटारिया से शिष्टाचार मुलाक़ात कर उनका स्वागत किया था।