scriptASP Divya Mittal Case में आया नया मोड़, वॉयस सेम्पल दिया नहीं और आ गई रिपोर्ट, एसीबी भी परेशान | Asp divya mittal bribery case: voice samples report acb and fsl court | Patrika News
जयपुर

ASP Divya Mittal Case में आया नया मोड़, वॉयस सेम्पल दिया नहीं और आ गई रिपोर्ट, एसीबी भी परेशान

एसीबी बोली : दिव्या मित्तल ने कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं दिए वॉयस सेम्पल, मिलान कहां से हो गया, परिवादी ने वॉयस रिकॉडिंग दी, उसकी रिपोर्ट एफएसएल से मिली नहीं, इससे पहले ही एफएसएल ने वॉयस की रिपोर्ट भी गलत तथ्यों के साथ लीक कर दी

जयपुरJun 26, 2023 / 07:53 pm

pushpendra shekhawat

ASP Divya Mittal

ASP Divya Mittal के केस में आया नया मोड़, वॉयस सेम्पल दिया नहीं और आ गई रिपोर्ट, एसीबी भी परेशान

जयपुर। दवा कारोबारियों से रिश्वत वसूलने के मामले में एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल के मामले में नया मोड़ आया है। एसीबी ने कहा कि दिव्या मित्तल ने कोर्ट के आदेश के बाद भी वॉयस सेम्पल नहीं दिए। … तो एफएसएल ने परिवादी द्वारा पेश वॉयस सेम्पल का मित्तल के वॉयस सेम्पल से कैसे मिलान कर दिया।
एसीबी ने कहा कि मित्तल की गिरफ्तारी के बाद परिवादी ने कुछ वॉयस सेम्पल उपलब्ध करवाए, जिनमें मित्तल की आवाज होना बताया था। परिवादी द्वारा उपलब्ध करवाए गए वॉयस सेम्पल की आवाज दिव्या मित्तल की आवाज से मिलती जुलती है या नहीं। इसके लिए दिव्या मित्तल से उसकी आवाज के नमूने देने के लिए कहा गया, लेकिन मित्तल ने आवाज के नमूने नहीं दिए। अनुसंधान अधिकारी ने मित्तल के आवाज के नमूने दिलाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई। कोर्ट के आदेश के बाद भी मित्तल ने आवाज के नमूने आज तक नहीं दिए। ऐसे में एफएसएल दिव्या मित्तल की आवाज की तस्दीक कैसे कर सकती है।
अभी नहीं मिली रिपोर्ट
अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि परिवादी द्वारा उपलब्ध वॉयस रिकॉर्डिंग कांट छांट कर तो नहीं बनाई गई है। या फिर रिकॉर्डिंग की गई है। उपलब्ध वॉयस रिकॉर्डिंग ओरिजनल है या नहीं। हालांकि परिवादी द्वारा उपलब्ध वॉयस में दिव्या मित्तल की आवाज है, इसकी पुष्टि मित्तल के वॉयस सेम्पल देने के बाद ही होगी।
एफएसएल से लीक हो रही रिपोर्ट
एसीबी ने कहा कि परिवादी द्वारा उपलब्ध वॉयस रिकॉर्डिंग की जांच रिपोर्ट एफएसएल से नहीं मिली है। एसीबी में एक पक्षीय रिपोर्ट डाक के जरिए भेजने के साथ उसे अपने स्तर पर ही लीक कर दी। एक अखबार ने गलत तथ्यों के साथ रिपोर्ट को प्रकाशित भी कर दिया।
अभी नहीं मिली रिपोर्ट
एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी दिव्या मित्तल ने अपनी आवाज के नमूने नहीं दिए तो एफएसएल ने कैसे मिलान कर लिया यह तो वही बताएगी। अभी एफएसएल से रिपोर्ट नहीं मिली है। एफएसएल ने रिपोर्ट भेजी है तो हमे मिल जाएगी। परिवादी द्वारा दिए गए वॉयस रिकॉर्डिंग के सेम्पल जरूर एफएसएल को भेजे थे।

Hindi News / Jaipur / ASP Divya Mittal Case में आया नया मोड़, वॉयस सेम्पल दिया नहीं और आ गई रिपोर्ट, एसीबी भी परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो