अविनाश पांडे ने कहा कि इस चुनाव में राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। यह चुनाव मुद्दा विहीन रहा और भावनात्मक मुद्दों पर लड़ा गया। पूरे चुनाव को भाजपा नेताओं ने पुलमावा और बालाकोट पर केंद्रित कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूती से एक सशक्त विपक्ष का रोल करेगी अदा करेगी। पांडे बोले कि इस हार के मामले में पदाधिकारियों पर पार्टी आलाकमान अंतिम फैसला लेगा। पांडे ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा को जीत की बधाई भी दी।
उधर, उदयपुर में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ( Gulabchand Kataria ) ने भी गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि Ashok Gehlot बेटे के लिए बहुत दौड़े पर न वहां जीते न प्रदेश में। अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंं। शुक्रवार को कटारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में येे बात कही।