scriptछात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय का उद्घाटन आज, छात्र शक्ति से रूबरू होंगे सीपी जोशी | Arvind Jajda's office inauguration today | Patrika News
जयपुर

छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय का उद्घाटन आज, छात्र शक्ति से रूबरू होंगे सीपी जोशी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी होंगे मुख्य अतिथि

जयपुरApr 04, 2023 / 10:05 am

Rakhi Hajela

छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय उद्घाटन आज

छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय उद्घाटन आज

जयपुर। बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज राजस्थान विवि आएंगे। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका होगा जब सीपी जोशी छात्र शक्ति से रूबरू होंगे। मौका होगा राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय उद्घाटन का। जिसे छात्र शक्ति परामर्श समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। ये आयोजन विवि के घूमर पांडाल में सुबह सवा 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में सीपी जोशी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर करेंगे। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी मुख्य वक्ता होंगे।

जबकि विशिष्ट अतिथि में ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् भी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन करेंगे। वहीं पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा कार्यक्रम में सुरों का तड़का लगाएंगे। इस संबंध में छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने बताया कि छात्रों की शक्ति हमेशा से सरकार को झुकाती आई है। प्रदेश की वर्तमान सरकार की नीतियां युवा विरोधी हैं। प्रदेश में पेपर लीक जैसे प्रकरणों को लेकर सरकार को चेताने के लिए छात्र शक्ति परामर्श समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय का उद्घाटन आज, छात्र शक्ति से रूबरू होंगे सीपी जोशी

ट्रेंडिंग वीडियो