scriptआवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्रों में सुधार का मिला एक अवसर | Applicants got an opportunity to make corrections in online application forms | Patrika News
जयपुर

आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्रों में सुधार का मिला एक अवसर

online application correction, : आवेदक के नाम, आवेदक के माता पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि त्रुटिपूर्ण सूचनाओं में संशोधन के लिए (चयन होने की स्थिति में) दस्तावेज सत्यापन के समय ही विचार किया जाएगा।

जयपुरOct 16, 2024 / 04:29 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में कोई कमी रह गई हो तो उसे सुधारने का एक अवसर दिया है। कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बी.सी.बधाल ने बताया कि शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड ।। संयुक्त सीधी भर्ती 2024 की परीक्षा दिनांक 05 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार के लिए अन्तिम अवसर दिया गया है।
यह भी पढ़े : RAS Exam : चूक मत जाना ! आरएएस परीक्षा के आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बहुत ही नजदीक

दस दिन में सुधार लो अपनी त्रुटियां
बोर्ड के अनुसार 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए विकल्प खोला जा रहा है। आवेदक इसमें आवेदक के नाम, आवेदक के माता पिता के नाम, जन्मतिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता, फोटो एवं हस्ताक्षर में संशोधन प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अतिरिक्त अन्य सूचनाओं यथा श्रेणी/उपश्रेणी, विशेष श्रेणी, वैवाहिक स्थिति (विधवा/परित्यक्ता), शीघ्रलिपि की भाषा आदि में संशोधन किया जा सकेगा।
Exam

आवेदक के नाम, आवेदक के माता पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि त्रुटिपूर्ण सूचनाओं में संशोधन के लिए (चयन होने की स्थिति में) दस्तावेज सत्यापन के समय ही विचार किया जाएगा। अन्य किसी तरह के संशोधन के लिए ऑफलाईन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं करें। संशोधन के बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in या https://rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध लॉगइन/अप्लाई ऑनलाईन विकल्प का चयन करें अथवा https://sso.rajasthan.gov.in ऐप खोलें।

Hindi News / Jaipur / आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्रों में सुधार का मिला एक अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो