scriptएक्शन में आई भजन सरकार, IAS कुलदीप रांका सहित चार अफसरों को किया APO | APO made to four officers including IAS Kuldeep Ranka | Patrika News
जयपुर

एक्शन में आई भजन सरकार, IAS कुलदीप रांका सहित चार अफसरों को किया APO

भजन सरकार एक्शन में आ गई है।

जयपुरDec 16, 2023 / 01:45 pm

Manish Chaturvedi

sachivaly.jpg

जयपुर। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल पदभार ग्रहण किया। उसके बाद भजन सरकार एक्शन में आ गई है। आज सुबह सीएम भजन लाल शर्मा ने सीएमओ में मीटिंग ली। जिसमें सीएमओ के अधिकारी मौजूद रहें। इसके कुछ देर बाद ही चार अफसरों पर गाज गिर गई। प्रमुख सचिव कुलदीप रांका सहित चार अफसरों को एपीओ कर दिया गया है। वहीं आरएएस योगेश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी बनाया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से इसके लिए आदेश जारी किए गए है। जिसके अनुसार आईएएस कुलदीप रांका, गौरव गोयल, आरती डोगरा व राजन विशाल को एपीओ कर दिया गया है। इसके साथ सीएमओ में लगे कई आरएएस का फेरबदल भी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही आरएएस की तबादला सूची भी आएगी। इसके अलावा ब्यूरोक्रेसी की सर्जरी की जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस महकमें भी अब बड़े पदों पर तबादलें होंगे। जिसमें कई आईपीएस की तबादला सूची जल्द आ सकती है।

Hindi News / Jaipur / एक्शन में आई भजन सरकार, IAS कुलदीप रांका सहित चार अफसरों को किया APO

ट्रेंडिंग वीडियो