करीब एक लाख से ज्यादा यात्री रोजाना जयपुर स्टेशन करते हैं आवागमन उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर जंक्शन एनडब्ल्यूआर (North Western Region) जोन के चारों मंडल में सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशन है। जयपुर जंक्शन से रोजाना 125 के करीब ट्रेनें गुजरती हैं। करीब एक लाख से ज्यादा यात्री रोजाना यहां से आवागमन करते हैं। पिछले काफी समय से ये जरूरत महसूस की जा रही थी कि जयपुर जंक्शन पर खड़ी होने वाली ट्रेनों के कारण लंबे रूट की ट्रेनों को यहां ज्यादा रूकना पड़ता है। हालांकि जयपुर जंक्शन के पास गांधीनगर और दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन हैं लेकिन उनकी क्षमता इतनी नहीं है कि वे जयपुर जंक्शन पर खड़ी होने वाली ट्रेनों को संभाल सकें।
वर्तमान में खातीपुरा में रुकने लगी हैं 6 ट्रेनें खातीपुरा रेलवे स्टेशन जगतपुरा के पास पड़ता है। इसकी दूरी जयपुर जंक्शन से दूसरे रेलवे स्टेशनों के मुकाबले ज्यादा है। खातीपुरा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के गुजरने का सिलसिला बहुत पुराना है। वर्तमान में 6 ट्रेनें वहां रुकने लगी हैं। लेकिन अब वहां न केवल ज्यादा ट्रेनें रोकी जाएंगी बल्कि भविष्य में जयपुर जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनें वहीं से शुरू होंगी।
रेलवे कर्मचारियों के काम का बंटवारा होगा खातीपुरा रेलवे स्टेशन बनने के बाद जयपुर जंक्शन को ब्रीदिंग स्पेस मिलेगा। इसके कारण यहां रुके हुए कुछ आधुनिक विकास के काम भी पूरे हो सकेंगे और एक के बाद एक ट्रेनों की आवाजाही के कारण रेलवे कर्मचारियों की भागदौड़ भी कम होगी। खातीपुरा रेलवे स्टेशन बनने के बाद जयपुर जंक्शन पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों के काम का बंटवारा होगा। इसमें से आधे के करीब कर्मचारी खातीपुरा से काम करेंगे।