वहीं वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर अंजू ने बताया की ये वीडियो ब्लॉगर के साथ उसके व्यूज बढ़ाने के लिया किया है। टाइटल में ‘अंजू वेड्स नसरुल्लाह’ उन्होंने मन से लिखा है। इसी सवाल पर नसरुल्लाह ने जवाब दिया कि हमने बेस्ट फ्रेंड के नाते ये वीडियो शूट कराया था।
अंजू ने बताया कि वह 2 से 3 दिन में वापस भारत लौट जाएगी और डॉक्युमेंट के सिलसिले में ही नसरुल्लाह और अंजू कोर्ट गए थे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एमपी के ग्वालियर निवासी अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा कि हमारे अंजू के साथ कोई संबंध नहीं है। जैसे ही उसने भारत छोड़ा, हमने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए… मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है। उसने जो किया वह बहुत शर्मनाक है।
अंजू की 15 साल की बेटी एंजल का कहना ने कहा है कि अब मां पाकिस्तान से लौटकर आएगी तो वह उसका चेहरा भी देखना पसंद नहीं करेगी। वहीं पति अरविंद ने बताया कि उसकी पत्नी ने सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ धोखा किया है। बच्चों को छोड़कर एक मां चली गई, ऐसी महिला का विश्वास नहीं किया जा सकता। बिना तलाक के शादी नहीं की जा सकती। मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।