परिवहन मंत्री खाचरियावास ने यह भी कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में तो ऐसे लोगों को भी आरोपी बना दिया जो उस दिन सांवराद में गए ही नहीं थे। इनमें महावीर सिंह सरवड़ी शामिल है जो मौके पर मौजूद ही नहीं थें। खाचरियावास ने यह आरोप भी लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर सीबीआई ने दबाव में गलत जांच की है। न्याय मांगने वालों को दोषी ठहराना गलत है, समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई न्याय की जगह अन्याय कर रही है और इस तरह अन्याय चलता रहा तो इस एजेंसी से देश की जनता का भरोसा ही उठ जाएगा।