scriptAnandpal Singh encounter case: अब राजपूत समाज ने Cbi के खिलाफ खोला मोर्चा | Anandpal Singh encounter case: now Rajput society opened front | Patrika News
जयपुर

Anandpal Singh encounter case: अब राजपूत समाज ने Cbi के खिलाफ खोला मोर्चा

बहुचर्चित आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर केस (Anandpal Singh encounter case ) और सांवराद में हुए उपद्रव मामले की सीबीआई जांच तथा चार्जशीट को लेकर अब राजपूत समाज (Rajput society) सामने आ गया है और वह कई सवाल खड़े कर रहा है।

जयपुरJul 04, 2020 / 04:41 pm

rahul

जयपुर। बहुचर्चित आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर केस (Anandpal Singh encounter case ) और सांवराद में हुए उपद्रव मामले की सीबीआई जांच तथा चार्जशीट को लेकर अब राजपूत समाज (Rajput society) सामने आ गया है और वह कई सवाल खड़े कर रहा है। इसके लिए सर्व राजपूत समाज संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल लिया है। समिति की ओर से 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे राजपूत सभा भवन में एक बैठक बुलाई है और बैठक के बाद समिति के नेता गिरिराज सिंह लोटवाड़ा आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे। माना जा रहा हैं कि समाज की ओर से इस मसले पर नई दिल्ली जाकर भाजपा के राजपूत नेताओं से मुलाकात की जा सकती है। समाज के नेता इस बात से नाराज हैं कि संघर्ष समिति से जो समझौंता हुआ था उसकी पालना भी नहीं की जा रही है।
खाचरियावास ने भी उठाए थे सवाल—

इससे पहले प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी कहा था कि सीबीआई ने तो न्याय मांगने वालों को ही अपनी चार्जशीट में आरोपी बना डाला और ऐसा तो पहली बार देखने में आया है। परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि आनंदपाल मामले की मुठभेड़ की सीबीआई जांच अब सवालों के घेरे में दिख रही हैै। यहीं नहीं सीबीआई ने तो मुठभेड़ की जांच ही नहीं की उल्टे न्याय की मांग कर रहे नेताओं और राजपूत समाज के नेताओं को दोषी बना डाला।
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने यह भी कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में तो ऐसे लोगों को भी आरोपी बना दिया जो उस दिन सांवराद में गए ही नहीं थे। इनमें महावीर सिंह सरवड़ी शामिल है जो मौके पर मौजूद ही नहीं थें। खाचरियावास ने यह आरोप भी लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर सीबीआई ने दबाव में गलत जांच की है। न्याय मांगने वालों को दोषी ठहराना गलत है, समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई न्याय की जगह अन्याय कर रही है और इस तरह अन्याय चलता रहा तो इस एजेंसी से देश की जनता का भरोसा ही उठ जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Anandpal Singh encounter case: अब राजपूत समाज ने Cbi के खिलाफ खोला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो