scriptAmrit Bharat Express: देश की नई सुपरफास्ट ट्रेन ‘अमृत भारत’ कराएगी सस्ता सफर, वंदेभारत सी रफ्तार, सिर्फ इतना है किराया | Amrit Bharat Express Trains Routes Ticket Fare Indian Railway News | Patrika News
जयपुर

Amrit Bharat Express: देश की नई सुपरफास्ट ट्रेन ‘अमृत भारत’ कराएगी सस्ता सफर, वंदेभारत सी रफ्तार, सिर्फ इतना है किराया

Amrit Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए खुश खबर है। अब उन्हें सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में भी वंदेभारत एक्सप्रेस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इन सुविधाओं के लिए यात्रियों को किराया भी अधिक नहीं देना पड़ेगा।

जयपुरJan 03, 2024 / 09:29 am

Kirti Verma

amrit_bharat_.jpg

Amrit Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए खुश खबर है। अब उन्हें सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में भी वंदेभारत एक्सप्रेस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इन सुविधाओं के लिए यात्रियों को किराया भी अधिक नहीं देना पड़ेगा। दरअसल, रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों के बाद अब सामान्य ट्रेनों में भी बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसके तहत ही नई श्रेणी की अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन लॉन्च की गई है। केसरिया रंग की इस ट्रेन को वंदेभारत ट्रेन की तर्ज पर तैयार किया गया है। हाल ही अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन भी कर दिया है। राजस्थान में भी ऐसी ट्रेन जल्दी ही दौड़ती नजर आएगी।


तेजी से पकड़ती है रफ्तार
वंदेभारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन यह देश की पहली पुल-पुश ट्रेन है। इसमें दो इंजन हैं, दोनों ट्रेन को अधिक रफ्तार देंगे। आगे का इंजन ट्रेन को खींचता है, जबकि पीछे का इंजन धक्का देता है, जिससे यह ट्रेन चंद सेकंड में रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें झटके लगने और कंपन की समस्या भी नहीं होगी। इस ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटा तक है।

यह भी पढ़ें

नए साल में मिलेगी सौगात, श्रीगंगानगर से दिल्ली तक जल्द दौड़ेगी वंदेभारत

 

22 कोच में 1800 यात्री कर सकेंगे सफर
यह पूरी तरह से नॉन एसी ट्रेन है। इसमें 22 कोच हैं, जो कि स्लीपर और सामान्य श्रेणी के हैं। ट्रेन में एकबार में 1800 यात्री सफर कर सकते हैं। कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिनसे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है।

 

कवच से मजबूत होगी सुरक्षा
ट्रेन के लोको पायलट केबिन में एयर कंडीशनर लगाया गया है। ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कवच सिस्टम भी लगाया गया है। इस तकनीक से दो ट्रेनों के टकराने की संभावना नहीं होगी।

यह भी पढ़ें

टाइगर कॉरिडोर की तैयारी, जल्द ही झीलों की नगरी तक गूंजेगी रणथम्भौर के बाघों की दहाड़

 

किराया कम, रियायत नहीं
ट्रेन में न्यूनतम किराया 35 रुपए होगा। इसमें रिजर्वेशन व अन्य शुल्क शामिल नहीं है। हालांकि सामान्य सुपरफास्ट ट्रेन से करीब 17 फीसदी अधिक और स्पेशल ट्रेनों से कम किराया होगा। इसमें कोई रियायत भी लागू नहीं होगी।

 

ये सुविधाएं खास
– आकर्षक लुक, एलईडी लाइट, सीसीटीवी कैमरे के अलावा मॉर्डन टॉयलेट, सेंसर वाटर टेप और मेट्रो की तरह अनाउंसमेंट की सुविधा भी होगी।

– फोल्डेबल स्नैक टेबल, लगेज रैक, टॉयलेट में मोबाइल होल्डर की सुविधा।

– लोको पायलट और स्टेशन मैनेजर के बीच लाइव संपर्क रहेगा।

– फायर सेफ्टी सिस्टम व ऑटो स्मोक डिटेक्टर सिस्टम भी लगा है।

– आरामदायक सीट, चार्जिंग पॉइंट, जनरल कोच में ऊपर की सीट पर कुशन।

https://youtu.be/WBi4jEkfdyQ

Hindi News / Jaipur / Amrit Bharat Express: देश की नई सुपरफास्ट ट्रेन ‘अमृत भारत’ कराएगी सस्ता सफर, वंदेभारत सी रफ्तार, सिर्फ इतना है किराया

ट्रेंडिंग वीडियो