scriptजयपुर के अक्षरधाम मंदिर में हुआ बड़ा हादसा,दस साल के मासूम की गई जान | Akshardham temple veshali nagar Jaipur accident 10 year old boy died | Patrika News
जयपुर

जयपुर के अक्षरधाम मंदिर में हुआ बड़ा हादसा,दस साल के मासूम की गई जान

Jaipur News : वैशाली नगर चित्रकूट इलाके में स्थित अक्षरधाम मंदिर में एक हादसे में दस साल के मासूम की गई जान

जयपुरOct 14, 2019 / 05:14 pm

Deepshikha Vashista

Jaipur

जयपुर के अक्षरधाम मंदिर में हुआ बड़ा हादसा,दस साल के मासूम की गई जान

जयपुर. शहर के वैशाली नगर चित्रकूट इलाके में स्थित अक्षरधाम मंदिर में एक हादसे में दस साल के मासूम की जान चली गई। बताया जा रहा है कि हादसा मंदिर की लिफ्ट में हुआ। जान गंवाने वाला मासूस गोविंद नगर डीसीएम का रहने वाला 10 वर्षीय विशेष शर्मा था। हादसा शनिवार करीब 2:30 बजे हुआ। मृतक के पिता की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूचना के मुताबिक मृतक विशेष शर्मा परिवारजनों के साथ शनिवार को वैशाली नगर चित्रकूट स्थित मंदिर में गया था। वहां लिफ्ट खुली थी। करीब 2:30 बजे विशेष खेलता खेलता लिफ्ट की ओर चला गया। वहां लिफ्ट में फंसने के कारण हादसा हो गया। हादसे का कारण खुली लिफ्ट बताई जा रही है। हादसे के बाद परिववारजन विशेष को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के पिता दिनेश शर्मा ने हादसे का करण मंदिर प्रशासन की लापरवाही बताई और मंदिर प्रशासन के खिलाफ मामला दर्जा कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के अक्षरधाम मंदिर में हुआ बड़ा हादसा,दस साल के मासूम की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो