scriptकृषि विभाग ने लॉन्च किया बहुउपयोगी ऐप: फसल की फोटो वीडियो अपलोड करने पर विशेषज्ञ देंगे सलाह | Agriculture Department launches multi-purpose app: Experts will give advice on uploading crop photos and videos | Patrika News
जयपुर

कृषि विभाग ने लॉन्च किया बहुउपयोगी ऐप: फसल की फोटो वीडियो अपलोड करने पर विशेषज्ञ देंगे सलाह

ऐप न केवल समस्या की पहचान करेगा बल्कि उसके समाधान और कीटनाशक दवाइयों के विवेकपूर्ण उपयोग की भी जानकारी देगा।

जयपुरJan 17, 2025 / 12:51 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. किसानों की सहायता और फसल सुरक्षा को लेकर कृषि मंत्रालय ने एक अत्याधुनिक मोबाइल ऐप नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (एनपीएसएस) लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से किसान अपनी फसल में लगे कीट या रोग की फोटो और वीडियो अपलोड कर तुरंत समाधान पा सकेंगे। यह ऐप न केवल समस्या की पहचान करेगा की फसल में कौन सा रोग या कौन सा कीड़ा लगा हुआ है बल्कि उसके समाधान और कीटनाशक दवाइयों के विवेकपूर्ण उपयोग की भी जानकारी देगा।
संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र जैन ने बताया कि जिले के प्रगतिशील किसानों और पेस्टिसाइड डीलर्स के लिए जिला कृषि कार्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें टिड्डी सह एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र जयपुर की टीम ने कीटनाशकों के सुरक्षित और सही उपयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण के तहत अत्यधिक कीटनाशक उपयोग के खतरे के बारे में विशेषज्ञों ने बताया कि कीटनाशकों का अनुचित या अत्यधिक उपयोग भूमि और फसल को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का उपयोग और कीटनाशकों के छिडक़ाव का सही समय और मात्रा का विशेष महत्व बताया गया।
एनपीएसएस ऐप के उपयोग की जानकारी

सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारियों प्रज्ञा गौतम और श्योराम ने किसानों और डीलर्स को ऐप की कार्यप्रणाली समझाई। किसानों को यह भी सिखाया गया कि किस प्रकार ऐप पर फोटो और वीडियो अपलोड कर समाधान पाया जा सकता है।
किसानों को होगा ये फायदा
यह ऐप किसानों को फसल में लगने वाले कीट व रोगों की पहचान और उनके समाधान में मदद करेगा। साथ ही किसानों को दवाइयों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी भी देगा जिससे फसल की गुणवत्ता बनी रहेगी और भूमि की उर्वरता सुरक्षित रहेगी। कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि रामजी लाल यादव, कृषि अधिकारी गिरधारी लाल गुर्जर, लक्ष्मण गुवारिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Hindi News / Jaipur / कृषि विभाग ने लॉन्च किया बहुउपयोगी ऐप: फसल की फोटो वीडियो अपलोड करने पर विशेषज्ञ देंगे सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो