पूरे देश में 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया गया है। इधर भारत बंद को लेकर राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राजस्थान में कानून व्यवस्था, शांति और यातायात सुचारू करने के लिए की गई व्यवस्था की सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी कर बताया कि उच्च न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण के संबंध में दिए गए निर्देश के विरुद्ध विभिन्न संगठनों के द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद किया जाना प्रस्तावित है।
Bharat Bandh 2024: राजस्थान रोडवेज बस चलेंगी या नहीं, अभी-अभी जारी हुआ ये आदेश
भारत बंद के चलते जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए जिले में संचालित कोचिंग, लाइब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं कॉलेज ( सरकारी व गैर सरकारी ) में छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा।
इधर रोडवेज व लो फ्लोर बसों का संचालन नियमित होगा। लेकिन कोई अप्रिय घटना होने पर इसकी सूचना दी जाएगी। इसके अलावा बंद के चलते करीब 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सडक़ों पर कानून-व्यवस्था संभालेंगे।