scriptसंस्कृत विश्वविद्यालय में 20 अक्टूबर तक होंगे दाखिले | Admission to Sanskrit University will be done by October 20 | Patrika News
जयपुर

संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 अक्टूबर तक होंगे दाखिले

शास्त्री और आचार्य में हो सकेंगे प्रवेश

जयपुरOct 15, 2020 / 06:43 pm

Rakhi Hajela

संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 अक्टूबर तक होंगे दाखिले
शास्त्री और आचार्य में हो सकेंगे प्रवेश

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी

बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी अब 20 अक्टूबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री व आचार्य कक्षाओं के लिए वेदए ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है। योग विज्ञान विषय में बीए व एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है, वे भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 अक्टूबर तक होंगे दाखिले

ट्रेंडिंग वीडियो