Viral Video: शादी में मिली बाइक स्टार्ट नहीं कर पाया दूल्हा, अजीबोगरीब हरकत देख हंसने लगी महिलाएं
ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ के मुताबिक विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे कार्यों पर फिलहाल रोक रहेगी। शुद्ध सावन की शुरुआत के साथ ही भोलेनाथ की आराधना के लिए विशेष दो सोमवार 21 और 28 अगस्त को रहेंगे। पहले सोमवार को नाग पंचमी का शुभ संयोग और दूसरे सोमवार को सोम प्रदोष तिथि का शुभ संयोग रहेगा। हरियाली तीज, नाग पंचमी, पुत्रदा एकादशी, सोम प्रदोष व्रत व रक्षाबंधन सहित कुल नौ पर्व होंगे।
‘गुड टच और बैड टच’ का मतलब सिखाने वाले टीचर का Viral Video, लोग कर रहे है जमकर तारीफ
सातवें सोमवार पर रहेगी नागपंचमी: श्रावण के सातवें सोमवार को नागपंचमी का पर्व रहेगा। इस दौरान कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए अनंत, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल नामक देव नागों की पूजा की जाएगी। गलता रोड, नाहरगढ़ सहित अन्य जगहों पर नाग देवताओं की पूजा अर्चना के साथ ही दूध पिलाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पं. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि नागपंचमी पूजन के लिए घर के दरवाजे के दोनों तरफ नाग की आकृति बनाकर घी, दूध और जल से तर्पण करें। पूजा अर्चना के साथ ही भोग लगाए। इससे काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है। धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन नाग देवता को दूध अर्पित किया जाता है। नाग देवता प्रत्येक देवी-देवता के विराट रूप में कहीं ना कहीं मौजूद हैं।