गौरतलब है कि बाड़मेर के एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली स्कूल छात्रा मूमल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे अपने स्कूल कैम्पस और खेल मैदान पर एक से बढ़कर एक क्रिकेटिंग शॉट्स खेलती नज़र आ रही थीं।
सोनू सूद का मिलेगा सपोर्ट
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि मूमल और उसकी बहन के क्रिकेट करियर को लेकर उनकी एक्टर सोनू सूद से फोन पर बात हुई है। सोनू ने अपने सोनू सूद फाउंडेशन के ज़रिए मूमल और उसकी बहन अनिशा को हर संभव मदद की सहमति जताई है।
जानकारी के अनुसार सोनू सूद फाउंडेशन मूमल और अनिशा के लिए हॉस्टल और स्कूल के साथ ही क्रिकेट ट्रेनिंग का खर्च भी उठाएगा। इधर सोनू सूद ने भी ट्वीट करते हुई अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाड़मेर की रहने वाली दोनों बहनों को देश का भविष्य बताते हुए कहा है कि उनकी यही कोशिश रहेगी कि कोई भी हुनर व्यर्थ ना जाए।
कई जगहों से बढे मदद के हाथ
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि मूमल और अनिशा के क्रिकेट करियर को दिशा देने में आरसीए भी भूमिका निभाएगा। इसके अलावा दोनों बहनों को सीएम रिलीफ फंड से राशि जारी कर आर्थिक रूप से मदद किए जाने की भी कवायद होगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थानों ने भी 1 लाख रुपए की सहायता राशि बहनों को दिलवाई है ताकि इनके टैलेंट को बढ़ावा मिल सके
सीएम गहलोत ने की हौसला अफ़ज़ाई
क्रिकेट खेलते एक वायरल वीडियो के बाद चर्चा में आई बाड़मेर के एक गांव की रहने वाली मूमल से भी सीएम गहलोत ने मुलाक़ात की। इस दौरान मूमल की बहन अनिशा बानो और आरसीए चेयरमेन वैभव गहलोत भी मौजूद रहे।