scriptस्कूल बस ने 3 साल के मासूम को कुचला, दो बहनों के इकलौते भाई की लापरवाही से गई जान | Accident : school bus crushes 3 year old child in jaipur daulatpura | Patrika News
जयपुर

स्कूल बस ने 3 साल के मासूम को कुचला, दो बहनों के इकलौते भाई की लापरवाही से गई जान

जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके के बगवाड़ा गांव का मामला, दो बहनों को लेने आई थी स्कूल बस, खेलते-खेलते बाहर आया मासूम, ड्राइवर से बातें कर रहे पिता को नहीं रहा ध्यान, आगे के टायर के नीचे कुचलने से मौके पर ही मौत

जयपुरDec 14, 2023 / 02:57 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

स्कूल बस ने 3 साल के मासूम को कुचला, दो बहनों के इकलौते भाई की लापरवाही से गई जान

जयपुर में एक निजी स्कूल की बस ने गुरुवार सुबह एक तीन साल के मासूम कुचल दिया। मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दौलतपुरा थाना इलाके स्थित बगवाड़ा गांव में हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची दौलतपुरा थाना पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार बगवाड़ा जोगियों की ढाणी के पास कुम्हारों का मोहल्ला निवासी राधेश्याम प्रजापत अपनी बेटियों तनिष्का व अक्षिता को स्कूल बस में बैठाकर बस चालक से बात करने लग गया। इसी दौरान 2 साल 11 महीने का अमन खेलते-खेलते बाहर आ गया। अमन स्कूल बस के आगे आ गया। जैसे ही बस रवाना हुई ओर अमन को कुचलती हुई आगे चली गई।
इकलौता भाई था अमन
पिता राधेश्याम ने बताया कि वह अमन को बैड पर बैठाकर आया था। वह बेटियों को स्कूल बस में बैठाकर चालक से बात करने लग गया। इसी बीच अमन पीछे से आकर स्कूल बस के आगे आ गया। इसी दौरान यह घटना घट गई। अमन दो बहनों में इकलौता भाई था।
शव परिजन के सुपुर्द
हादसे के बाद अमन को कुचला देखकर राधेश्याम वही गश खाकर गिर पड़ा। घटना देखकर आसपास के लोग जमा हो गए। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सबको शव को कांवटिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Jaipur / स्कूल बस ने 3 साल के मासूम को कुचला, दो बहनों के इकलौते भाई की लापरवाही से गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो