पिता राधेश्याम ने बताया कि वह अमन को बैड पर बैठाकर आया था। वह बेटियों को स्कूल बस में बैठाकर चालक से बात करने लग गया। इसी बीच अमन पीछे से आकर स्कूल बस के आगे आ गया। इसी दौरान यह घटना घट गई। अमन दो बहनों में इकलौता भाई था।
हादसे के बाद अमन को कुचला देखकर राधेश्याम वही गश खाकर गिर पड़ा। घटना देखकर आसपास के लोग जमा हो गए। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सबको शव को कांवटिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।