scriptWeather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 14 जिलों में 3 घंटे में होगी झमाझम बारिश | Aaj Ka Mausam Weather Update Today 14 districts in 3 hours torrential rain IMD rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 14 जिलों में 3 घंटे में होगी झमाझम बारिश

Weather Update Today : आज मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग ने Prediction किया है कि, 28 जुलाई को प्रदेश के 14 जिलों में झमाझम बारिश होगी।

जयपुरJul 28, 2023 / 09:22 am

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert.jpg

Weather Update

Aaj Ka Mausam Update : राजस्थान में मानसून अपने प्रचंड रूख में है। आज 28 जुलाई को मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि, सूबे के 14 जिलों में आज कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। और मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके प्रभाव की वजह से आने वाले दो दिन राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं संग झमाझम बारिश होगी। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम केंद्र जयपुर का 28 जुलाई के लिए मौसम अपडेट है कि, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कई जिलों भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पर जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कुछ स्थान पर हल्की सी मध्यम बारिश होगी। 29 जुलाई के मौसम का हाल बताते हुए मौसम विभाग का अलर्ट है कि उत्तर पश्चिम में उत्तर पूर्व भागों में हल्की से माध्यम जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

आज का मौसम अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जालौर, सिरोही, पाली, राजसमंद जिलों के कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। यह मौसम अपडेट आज सुबह जारी किया गया था।

कोठारी बांध पर चल रही है चादर

भीलवाड़ा जिले में लकड़ी बांध के बाद कोठारी बांध पर चादर चल रही है। बनास नदी में पानी का बहाव तेज हो चुका है। अब जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर तीन सेंटीमीटर बढ़कर 313.70 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटे में 5 सेमी बढ़ा पानी बढ़ा है। त्रिवेणी नदी का जलस्तर 3.40 मीटर तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कोटपूतली में 4 इंच बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : करीब से गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन, इन जिलों में तीन घंटे में झमाझम बारिश का अलर्ट

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1684739125860315136?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 14 जिलों में 3 घंटे में होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो