script‘जयपुर 311’ App पर पिंकसिटी की A टू Z जानकारी, ऑनलाइन फॉर्म, पार्किंग की बुकिंग सब कुछ | A to Z information of Pink City on 'Jaipur 311' App, online form, parking booking, everything | Patrika News
जयपुर

‘जयपुर 311’ App पर पिंकसिटी की A टू Z जानकारी, ऑनलाइन फॉर्म, पार्किंग की बुकिंग सब कुछ

Jaipur 311 App Updates: ऐप ‘जयपुर 311’ पर हर समस्या का समाधान होगा।

जयपुरOct 23, 2024 / 02:46 pm

Supriya Rani

Jaipur News: ऐप ‘जयपुर 311’ पर हर समस्या का समाधान होगा। पार्किंग की बुकिंग घर बैठे होगी। फिलहाल 17 पार्किंग की जानकारी ऐप पर मिल रही है। कितने स्लॉट खाली हैं, यह जानकारी उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से एक सप्ताह के लिए न सिर्फ पार्किंग स्पेस रिजर्व कर सकेंगे, बल्कि ऑनलाइन शुल्क भी जमा कर सकेंगे। ऐसे में पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायतें भी खत्म हो सकेगी। हैरिटेज निगम ने इस ऐप को तैयार करवाया है।
हैरिटेज निगम के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रेमप्रकाश ने बताया कि पहले चरण में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिन पार्किंग को विकसित किया गया है, उनको ऐप से जोड़ा गया है। इसके अलावा माय जयपुर में जाकर शहर के पर्यटन स्थलों से लेकर इतिहास के बारे में जानकारी ले सकेंगे।

ये भी जानिए

– लीज राशि, नगरीय विकास कर और डेयरी बूथ का किराया ऑनलाइन ही जमा करवा सकेंगे

– 22 तरह के फॉर्म उपलब्ध हैं इस ऐप पर नगर निगम से संबंधित
– श्वान पंजीयन से ट्रेड लाइसेंस का भी प्रावधान किया गया है ऐप में

शहरवासियों के लिए

– सिटीजन कम्प्लेन्ट्स: इसमें आप शिकायत दर्ज करा सकेंगे और शिकायत का स्टेट्स भी पता चलता रहेगा
– स्वच्छता मॉड्यूल: सीएनडी वेस्ट, यलो स्पॉट और रेड स्पॉट के विकल्प दिए गए हैं। इसमें लोग शिकायत करने के साथ-साथ फोटो भी भेज सकेंगे।

jaipur news

इनका कहना है…

यह ऐप पूरे जयपुर शहर के लोगों और सैलानियों के काम आएगा। भविष्य में इसे और अपडेट किया जाएगा। इसके लिए कई विभागों को पत्र भी लिखा गया है। एक ही ऐप पर सुविधाएं मिलेगी और शिकायतें भी दर्ज हो सकेंगी। – अभिषेक सुराणा, आयुक्त, हैरिटेज निगम

Hindi News / Jaipur / ‘जयपुर 311’ App पर पिंकसिटी की A टू Z जानकारी, ऑनलाइन फॉर्म, पार्किंग की बुकिंग सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो