पुलिस ने बताया कि बच्ची को रोज घर पर अकेली छोड़ माता-पिता काम पर चले जाते थे। पड़ोस में रहने वाला उनका रिश्तेदार युवक 7 जून को बच्ची को अकेले देखकर उसे अपने कमरे में बुला लिया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची ने घर लौटी मां को इस संबंध में बताया, लेकिन परिजन ने मामला दर्ज करवाने की बजाय आरोपी को उलाहना दिया और भविष्य में ऐसी करतूत नहीं करने की चेतावनी दी। उधर, आरोपी रात को कमरा खाली कर भाग गया और बच्ची की न्यूड फोटो अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी ने बच्ची के परिजन के नाम से ही फेक आइडी बनाई थी। पुलिस उसको तलाश रही है।