जयपुर

चुनाव प्रचार को दिल्ली जा रहे राजस्थान के एक विधायक की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बले बचे

MLA Zakir Hussain Gaisawat: दूसरी गाड़ी का इंतजाम कर विधायक को दिल्ली के लिए रवाना किया तथा क्षतिग्रस्त कार को वर्कशॉप भेजा गया।

जयपुरJan 19, 2025 / 07:45 pm

rajesh dixit

जयपुर। जयपुर-दौसा के मध्य नेशनल हाईवे 21 पर भंडाना के समीप रविवार शाम नागौर जिले के मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की गाड़ी के सामने गाय आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि विधायक सहित कार सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए। हादसे की सूचना पर दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा तुरंत मौके पर पहुंचे।
बैरवा ने बताया कि मकराना विधायक दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे थे। भंडाना बस स्टैंड के पास गाड़ी के आगे गाय आने से हादसा हो गया। दूसरी गाड़ी का इंतजाम कर विधायक को दिल्ली के लिए रवाना किया तथा क्षतिग्रस्त कार को वर्कशॉप भेजा गया।

डोटासरा ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, तबादलों के नाम जमकर लूट मचा रखी है…तबादले उद्योग बन गए

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार में दूसरी बार तबादलों पर प्रतिबंध हटाने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। डोटासरा ने तो यहां तक कह डाला कि भाजपा सरकार ने तबादलोंं के नाम पर लूट मचा रखी है। तबादलों को उद्योग बना डाला है।

डोटासरा ने यह किया पोस्ट

भाजपा ने सरकार में आने से पहले 100 दिन में “स्थानांतरण नीति” बनाने का वादा किया था।
लेकिन 1 साल बीत गया, स्थानांतरण नीति तो दूर प्रदेश में तबादलों के नाम पर “उद्योग” चल रहा है।
ऐसी लूट मची है कि तारीख जाने के 4 दिन बाद भी बैकडेट में तबादलों के ऑर्डर निकाले जा रहे हैं, जबकि सही हकदार दर-दर भटक रहे हैं।

फिर लग गया तबादलों पर प्रतिबंध

भजनलाल सरकार ने एक जनवरी से दस जनवरी तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया था। इसके बाद विधायकों की मांग पर यह प्रतिबंध पांच दिन और बढ़ा दिया गया। ऐसे में राजस्थान में इस बार एक जनवरी से 15 जनवरी तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया था। अब तबादलों पर प्रतिबंध लग गया है। लेकिन कुछ विभागों ने प्रतिबंध के बाद भी बेक डेट पर तबादला लिस्ट निकल रही है।

Hindi News / Jaipur / चुनाव प्रचार को दिल्ली जा रहे राजस्थान के एक विधायक की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बले बचे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.