scriptएक कॉल, लॉटरी में कार का झांसा, ठग लिए 25 हजार | A call, swindle for car in lottery, swindled 25 thousand | Patrika News
जयपुर

एक कॉल, लॉटरी में कार का झांसा, ठग लिए 25 हजार

एक बैंक खाते में जमा करवाई राशि

जयपुरJan 19, 2016 / 11:29 pm

Ashish vajpayee

फर्जी कॉल से लाटरी में पुरस्कार के रूप में कार निकलने का झांसा देकर कूपड़ा निवासी एक जने से 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस के अनुसार कूपड़ा निवासी रोशन जोशी ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत 17 अक्टूबर को उसे एक व्यक्ति ने कॉल किया, जिसमें स्वयं का नाम शाहिद अहमद बताते हुए एक मोबाइल कंपनी से फोन करना बताया। उसने कॉल पर लॉटरी में कार खुलने की बात कही। जिसे पाने की लिए कुछ राशि खाते में जमा कराने को कहा। इस पर उसने 25 हजार रुपए की राशि जमा करा दी। लेकिन न तो उसे लॉटरी में खुली कार मिली और नहीं ही जमा कराए गए रुपए लौटाए गए। जिस खाते में पैसे डलवाए थे वो पंजाब नेशनल बैक में था। खाता मोहम्मद अल्ताफ खान के नाम का था। पीडि़त ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को दूसरे दिन ही कर दी गई थी।

Hindi News / Jaipur / एक कॉल, लॉटरी में कार का झांसा, ठग लिए 25 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो