scriptगहलोत सरकार की बड़ी सौगात, राजस्थान में खुलेंगे 70 उप स्वास्थ्य केंद्र | 70 sub-health centers will be opened in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, राजस्थान में खुलेंगे 70 उप स्वास्थ्य केंद्र

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 70 नए उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे।

जयपुरMay 24, 2023 / 07:10 pm

Manish Chaturvedi

गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, खुलने जा रहे है 70 उप स्वास्थ्य केंद्र, जानिए कहां— कहां मिलेगी अब स्वास्थ्य सुविधाएं

गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, खुलने जा रहे है 70 उप स्वास्थ्य केंद्र, जानिए कहां— कहां मिलेगी अब स्वास्थ्य सुविधाएं

जयपुर। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 70 नए उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दी है। इनके संचालन के लिए प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद सृजित किया जाएगा। इनमें सीकर में 11, नागौर में 9, अलवर एवं करौली में 6-6, सवाई माधोपुर में पांच, भीलवाड़ा एवं टोंक में चार-चार, जयपुर, चूरू एवं राजसमन्द में तीन-तीन, चित्तौड़गढ़, दौसा, जालोर, झुंझुनूं, कोटा एवं उदयपुर में दो-दो तथा अजमेर, बारां, भरतपुर एवं पाली में एक-एक उप-स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे।

बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों के होंगे भवन निर्माण..

जयपुर के चाकसू, नागौर के कुचामन सिटी तथा झुंझुनूं के नवलगढ़ में बहुउद्देशीय (पॉली क्लिनिक) पशु चिकित्सालय के भवनों का निर्माण होगा। इसके लिए 2.50 करोड़ रुपए प्रति चिकित्सालय व्यय होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्य के लिए 7.50 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इन चिकित्सालयों में मेडिसिन, गायनी और सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाएगा। यहां पशुओं की सोनोग्राफी, एक्स-रे तथा रैफरल केस में आपातकालीन चिकित्सा की सुविधाएं होंगी। इससे पशुओं के इलाज के लिए पशुपालकों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। तीनों पशु चिकित्सालयों के भवन का निर्माण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

//?feature=oembed

Hindi News / Jaipur / गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, राजस्थान में खुलेंगे 70 उप स्वास्थ्य केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो