जांच अधिकारी फूलचंद ने बताया कि हादसे की शिकार बच्ची प्रेरणा कंवर (6) पुत्री अशोक सिंह मारवाड़ा कच्ची बस्ती रोड नम्बर 17 की रहने वाली थी। वह रोड नम्बर 17 स्थित एक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भाई सुशांत सिंह के साथ स्कूल में पढ़ने गई थी। दोपहर तीन बजे भाई-बहन स्कूल की वैन से वापस घर आ रहे थे।
घर के बाहर वैन से उतरते समय सुशांत आगे निकल गया लेकिन प्रेरणा उतरी तो चालक ने तेज गति से वैन चला दी। इसी दौरान वह पीछे के टायर में आ गई। यह देख चालक ने वैन दौड़ा दी और उसे स्कूल में छोड़कर भाग छूटा। घटना के बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और घायल प्रेरणा को सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।