मृतकों में महूकलां की अमित कॉलोनी निवासी वैजयंती देवी (67), सत्यवती (66), दम्पती बहादुर सिंह (62) व मीरा देवी (60) तथा राजेन्द्र चतुर्वेदी (66)व उनकी पत्नी श्रीकांता देवी (58) शामिल हैं। यह सभी लोग 19 अगस्त की रात को डेढ़ बजे ट्रेन से दिल्ली तथा वहां से काठमांडू फ्लाइट से गए थे। वहां से बस से लौट रहे थे। इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से शव व घायलों को गंगापुरसिटी लाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।
पैर फिसलने से तालाब में गिरी भाभी, बचाने ननद भी कूदी, दोनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
यह है घायल
घायलों में सुरेश चतुर्वेदी, रामकुमार, श्यामलाल सैनी, हाराबाई, चौथी देवी, तारा देवी, अनिल कुमार, माया देवी, घनश्याम, रामप्रसाद तथा बच्चे गर्विता व कृतिका चतुर्वेदी शामिल हैं।
कॉलोनी में पसरा है सन्नाटा